Kangana Ranaut Slapped: महिला जवान ने मारा कंगना को थप्पड़, बहन रंगोली का फूटा गुस्सा, बोलीं- यही औकात है तुम्हारी...'

Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना को देख हर कोई हैरान हो गया है,...
kangana ranaut slapped  महिला जवान ने मारा कंगना को थप्पड़  बहन रंगोली का फूटा गुस्सा  बोलीं   यही औकात है तुम्हारी

Kangana Ranaut Slapped: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना को देख हर कोई हैरान हो गया है, इस हादसे के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी वजह भी सामने आ गई हैं जिसमें बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर कंगना रनौत के रुख से नाराज थी, जिसके कारण जवान ने कंगना पर हाथ उठाया। अब इस मामले पर बहन रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया है।

कंगना की बहन रंगोली ने कहीं ये बात

रंगोली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए बहन रंगोली ने लिखा- 'खालिस्तानियों, बस यही औकात है तुम्हारी औकात है तुम लोगों की। पीछे से प्लान करना और अटैक करना। लेकिन, मेरी बहन की रीढ़ की हड्डी बहुत मजबूत है। स्टील की बनी है। उसे आपतोड़ नहीं सकते। वो अपने दम पर इस स्थिति को हैंडल कर लेगी, लेकिन पंजाब तेरा क्या होगा। किसानों का आंदोलन खालिस्तानियों का अड्डा था। एक बात और कि ये बात साबित हो चुकी है कि ये सिक्योरिटी की बहुत बड़ी गलती है। इस तरह से नहीं होना चाहिए था। हम सभी को इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।'

कंगना शेयर किया वीडियो

'नमस्ते दोस्तों, आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वो सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। वहां मैं जैसे ही सिक्योरिटी चैक के बाद बाहर निकली तो वहां पर जो दूसरे कैबिन में महिला कर्मचारी थी, सीआईएसएफ की उन्होंने मेरे निकलने का इंतजार किया और जैसे ही मैं उनके पास पहुंची उन्होंने साइड से आकर मुझे मेरे फेस पर हिट किया और मुझे गलियां देने लगीं। जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने कहा कि वह किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं और मैं ठीक हूं, लेकिन मेरी चिंता का विषय ये है कि जो आंतकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है हम उसे कैसे हैंडल करेंगे?’

सीआईएसएफ जवान ने बताई थप्पड़ मारने की वजह

सीआईएसएफ कुलविंदर कौर का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की वजह बताई। कहां कंगना ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 100-100 रुपये में किसान आंदोलन में महिलाएं बैठी हैं। उस वक्त मेरी मां भी उस आंदोलन में जाती थीं।' कुलविंदर कौर शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं।

Tags :

.