NDA Meeting in Delhi: सहयोगियों की विश लिस्ट से पड़ सकता है रंग में भंग, दिल्ली में अहम बैठक आज

NDA Meeting in Delhi: एनडीए घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाली इस बैठक में गठबंधन के साझेदारों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति...
nda meeting in delhi  सहयोगियों की विश लिस्ट से पड़ सकता है रंग में भंग  दिल्ली में अहम बैठक आज

NDA Meeting in Delhi: एनडीए घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही है। संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाली इस बैठक में गठबंधन के साझेदारों के बीच विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनाने पर चर्चा की जाएगी। इसी बैठक में सहयोगी दलों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे और मंत्री पदों को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है। बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों और सांसदों को भी बैठक में बुलाया गया है।

आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेगी एनडीए

जानकार सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को ही एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है। नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पूर्व मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा था। इस्तीफा स्वीकार करने के साथ ही 17वीं लोकसभा भंग हो गई थी। अब मोदी नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री कहलाएंगे।

आधिकारिक रूप मोदी चुने जाएंगे एनडीए के नेता

शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को आधिकारिक रूप से एनडीए का नेता चुना जाएगा। इससे पूर्व 5 जून को एनडीए दलों की बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई थी जिसमें सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने भाग लिया था। तब मौखिक रूप से मोदी को एनडीए का नेता चुना गया था। अभी तक की स्थिति के अनुसार बीजेपी को उसके सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त होता दिखाई दे रहा है।

लगातार बैठकों का दौर जारी 

सरकार बनाने की दिशा में लगातार बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर अहम बैठक हुई थी। बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और बीएल संतोष जैसे दिग्गज नेताओं ने भाग लिया था। बैठक में सहयोगी दलों की मांगों और तालमेल पर विस्तार से चर्चा की गई थी।

सहयोगियों की विश लिस्ट से पैदा हो सकता है तनाव 

एनडीए के सहयोगियों की ओर से तमाम तरह की मांगों के खबरें लगातार मीडिया में आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीतीश कुमार सरकार से तीन मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा चंद्रबाबू नायडू भी 3-4 मंत्री पद और कुछ महत्वपूर्ण मंत्रालय चाहते हैं। इतना ही नहीं नायडू तो स्पीकर के पद की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 

Ministers in Modi New Cabinet मोदी की नई कैबिनेट में एमपी के कितने चेहरे: शिवराज-सिंधिया के अलावा और तीन नामों की चर्चा

Rahul Gandhi Allegation on BJP: साजिश के चलते निवेशकों के 30 लाख करोड़ रुपये डूबे- राहुल गांधी

VD Sharma Khajuraho News : संसदीय दल की बैठक से पहले लिया महादेव का आशीर्वाद, पीएम के लिए क्या बोले खजुराहो सांसद ?

Tags :

.