MP Ladli Behna Yojana: 1250 नहीं अब लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपए! जानिए क्या है प्रक्रिया ?
MP ladli behna yojana भोपाल: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ उठा रहीं प्रदेश की 1.32 करोड़ महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 7 जून को लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त के 1,250 रुपए लाभार्थी बहनों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। प्रदेश में लाभार्थी बहनें इस किस्त का बेसब्री से इंतजार करती हैं। अब अगली किस्त जुलाई में जारी होने वाली है। ऐसे में खबर है कि सीएम मोहन यादव जल्द ही इस योजना का रिव्यू करने वाले हैं। संभावना जताई जा रही है कि रिव्यू के दौरान लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाई जा सकती है।
राशि बढ़ाने को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कही थी ये बात
दरअसल लाड़ली बहना योजना की राशि (MP ladli behna yojana) बढ़ाने को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों बड़ा बयान दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में जनसभा संबोधित करते हुए कहा था, "मैं मध्य प्रदेश का 4 बार मुख्यमंत्री रहा हूं। अभी हम प्रदेश में 1 करोड़ 32 लाख बहनों के बैंक अकाउंट में 1250 रुपए प्रति महीने डाल रहे हैं। इसे बढ़ाते हुए 3,000 रुपए प्रति महीना तक ले जाने वाले हैं।"
21 से 60 वर्ष तक की महिलाओं को मिलता है लाभ
लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की 21 से लेकर 60 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति महीने 1250 रुपए की राशि दी जाती है। इस योजना से लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लाड़ली बहना योजना कारगर साबित हो रही है। इस योजना से प्रदेश की महिलाएं वंचित न रह जाएं इसके लिए एक फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। घर बैठे लाड़ली बहना योजना की पूरी जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahana.mp.gov.in/ पर भी प्राप्त कर सकते हैं।
योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी पढ़ें: Portable AC : सागर में प्रोफेसर ने बनाया पोर्टेबल AC ,कीमत जानकर आप हो जाएंगे हैरान, बिजली बिल का टेंशन खत्म