Indore Lok Sabha Result Quiz: सांसद लालवानी ने इनाम में बांटे दो हजार के ऐसे नोट, लेने वाला भी हुआ हैरान

Indore Lok Sabha Result Quiz: इंदौर। एक व्यापारी की अनूठी प्रतियोगिता और चौंका देने वाले उसके पुरस्कार की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट पर कितने वोटों से बीजेपी सांसद विजय होंगे इसको लेकर एक...
indore lok sabha result quiz  सांसद लालवानी ने इनाम में बांटे दो हजार के ऐसे नोट  लेने वाला भी हुआ हैरान

Indore Lok Sabha Result Quiz: इंदौर। एक व्यापारी की अनूठी प्रतियोगिता और चौंका देने वाले उसके पुरस्कार की चर्चा पूरे शहर में हो रही है। दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट पर कितने वोटों से बीजेपी सांसद विजय होंगे इसको लेकर एक सर्राफा कारोबारी ने एक प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। वहीं जब परिणाम आए तो जिन लोगों ने इसमें भाग लिया था उन्हें बाकायदा सांसद ने ऐसा इनाम दिया जिसे पाकर हर कोई हैरान है।

110 लोगों को किया पुरस्कृत

व्यापारी का नाम निर्मल वर्मा है, जिसने इस कम्पटीशन (Indore Lok Sabha Result Quiz) के तहत 9 लाख से 13 लाख वोट आने का एक अनुमानित नंबर दिया था। इसके बाद पूरे शहर से कई लोगों ने इस क्विज कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया और तकरीबन 1000 लोगों ने अलग-अलग तरह के नंबर जीत के बताए थे। लेकिन 110 लोगों ने 11 लाख प्लस से जीत का अनुमान बताया था और जब परिणाम आया तो शंकर लालवानी 11 लाख 75 हजार वोटों से जीते।

इसके बाद इंदौर के सर्राफा कारोबारी निर्मल वर्मा ने 110 जिन लोगों ने 11 लाख प्लस से जीत का अनुमान बताया था, उन सभी को अनूठे नोट से पुरस्कृत किया। विजेताओं को पुरुस्कृत करने के लिए शंकर लालवानी सराफा बाजार में पहुंचे और बाकायदा इस अनोखी प्रतियोगिता (Indore Lok Sabha Result Quiz) में भाग लिया। सांसद लालवानी ने जीतने वाले लोगों को ₹2000 का अनूठा नोट देकर पुरुस्कृत किया।

क्यों चौंक रहे लोग?

बता दें इस 2000 के अनूठे नोट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र बना हुआ था। आमतौर पर नोट पर महात्मा गांधी का चित्र बना रहता है, लेकिन इस अनूठे नोट पर महात्मा गांधी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी चित्र बना हुआ है। साथ ही चांदी का वर्क भी किया हुआ है जो दिखने में काफी अच्छा लग रहा है। फिलहाल, जिन लोगों ने इस प्रतियोगिता (Indore Lok Sabha Result Quiz) में भाग लेकर इनाम जीता है वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: MP Cabinet Decision:मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में होगी 46491 नए पदों पर बहाली

यह भी पढ़ें: Indore Crime News: कांग्रेस नेता के बेटे हर्ष का मर्डर करने वाले दोषियों को मिली फांसी की सजा, फिरौती में मांगे थे 4 करोड़ रूपए

Tags :

.