Radhika Merchant Christian Dior Dress: सेकेंड प्री-वेडिंग के आखिरी इवेंट में राधिका ने पहनी Dior की विंटेज ड्रेस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Radhika Merchant Christian Dior Dress: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग इवेंट की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस बार का इवेंट पिछले इवेंट से बेहतर बताया जा रहा है। अब हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से सामने आए है। जिसमें अंबानी परिवार मजे से एन्जॉय कर रहा है। इस बीच राधिका की ड्रेस ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
लाखों की ड्रेस पहने दिखीं राधिका मर्चेंट
सेकेंड प्री-वेडिंग इवेंट से राधिका की कुछ तस्वीरें सामने आई है। ये फोटोज आखिरी इवेंट 'ला डोल्से वीटा' से सामने आई हैं, जिनमें होने वाली बहु कमाल लग रही हैं। लुक की बात करें तो राधिका ने पिंक कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत सुन आपके होश उड़ जाएंगे। इस इवेंट के लिए राधिका ने 1959 की विंटेज Christian Dior कॉकटेल ड्रेस पहनी थी।
इस ऑउटफिट की कीमत
इस ड्रेस की पहले कीमत 1500 से 2000 डॉलर के आस-पास थी। इसके बाद जब विंटेज क्लोदिंग एक्सपर्ट 'डोरिस रेमंड' ने इस ड्रेस को नीलामी के लिए रखा तो इसकी कीमत अधिक हो गई। इस महंगी ड्रेस की कीमत 3,840 अमेरिकी डॉलर में हुई। अगर भारतीय रुपयों की बात करें तो इस ड्रेस की कीमत 3,19,416 रुपये होती है। जिसका मतलब है कि राधिका की क्यूट ड्रेस की कीमत 3 लाख रूपये हैं।
View this post on Instagram
ड्रेस के साथ केरी किया मैचिंग बैग
राधिका ने अपनी पिंक विंटेज Dior ड्रेस के साथ एक मैचिंग बैग भी केरी किया है। जिसकी कीमत और भी हैरान करने वाली है। राधिका ने 'हर्मीस मिनी केली' पिंक बैग लिया था, इसकी कीमत 22.5 लाख है। ऑउटफिट को कम्पलीट करने के लिए राधिका ने Manolo Blahnik के हैंगिसी फ्लैट्स पहने थे। साथ ही टियरड्रॉप ईयरिंग्स पहने थे। राधिका इस लुक में डॉल जैसी लग रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।