Lt. Gen. Upendra Dwivedi: लेप्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी का है MP कनेक्शन, नये सेना प्रमुख का संभालेंगे जिम्मा
Lt. Gen. Upendra Dwivedi: भोपाल। लेप्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी भारत के नये सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए। केंद्र सरकार ने उन्हें मंगलवार देर रात यह नियुक्ति दी है। वह 30 जून को जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। दरअसल, उन्हें 31 मई को रिटायर होना था, लेकिन सरकार ने उनका कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया था।
एमपी से खास कनेक्शन
आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल(Lt. Gen. Upendra Dwivedi) उपेंद्र द्विवेदी का मध्यप्रदेश से खास नाता है। वह रीवा जिले के निवासी हैं और जन्म भी इसी जिले के गांव मुडिला में 1 जुलाई 1964 को हुआ था। उनकी शिक्षा 1973 से 1980 तक रीवा के सैनिक स्कूल रीवा से हुई है। इसके बाद उन्हें 15 दिसंबर 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन दिया गया था।
क्या है पारिवारिक जीवन
उपेंद्र द्विवेदी के पारिवारिक जीवन की चर्चा करें तो उनके पिता का नाम श्रीकृष्ण द्विवेदी माइनिंग अफसर थे तो वहीं मां मानवती गृहिणी थीं। इसके अलावा ये आपस में तीन भाई और एक बहन हैं, जिनमें से उपेंद्र सबसे छोटे हैं। तीनों में से बड़े भाई डॉ. पीसी द्विवेदी रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन रहे हैं। उनके दूसरे भाई पीएस द्विवेदी भोपाल सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर पद से रिटायर्ड हैं। वहीं उनकी बहन डॉ. पुष्पा पांडे स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जो कि जबलपुर जिला अस्पताल में कार्यरत हैं।
बता दें कि अटकलें लगाई जा रही थीं कि आर्मी चीफ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की अनदेखी कर दी जाएगी, लेकिन अब सभी अंदाजों पर विराम लग गया।
कैसी रही आगे की शैक्षणिक यात्रा
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lt. Gen. Upendra Dwivedi) के आगे की शैक्षणिक यात्रा की बात करें तो उन्होंने नेशनल डिफेंस कॉलेज और US आर्मी वॉर कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से पढ़ाई की है। वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और आर्मी वॉर कॉलेज महू में भी उन्होंने कोर्स किया है। इसके अलावा डिफेंस एंड मैनेजमेंट स्टडीज में M.phil और स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड मिलिट्री साइंसेज में उनका मास्टर्स हुआ है।
कब रखा था सेना में कदम
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 15 दिसंबर, 1984 में सेना में कदम रखा था। उन्हें भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। उनको सैन्य गतिविधियों में करीब 40 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने कई कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल में काम किया है। लेफ्टिनेंट द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों की बात करें तो वह रेजिमेंट 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर की कमान संभाल चुके हैं।
यह भी पढें: Mamta Hui Sharmsar: कलयुगी मां ने नवजात को फेंका झाड़ियों में, कुतों ने बुरी तरह नोंचा