Unique birthday in Gwalior : ग्वालियर के एक पुलिस अफसर ने अनोखे तरीके से मनाया अपने बेटे का जन्मदिन
Unique birthday in Gwalior ग्वालियर । अपने सामाजिक सरोकारों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले पुलिस अधिकारी संतोष पटेल एक बार फिर चर्चा में है। ग्वालियर पुलिस के आला अधिकारी संतोष पटेल ने अपने बेटे का जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया। संतोष पटेल घुमंतू परिवारों के बच्चों को टमटम पर बैठाकर शहर के एक शाही होटल में पहुंचे। वहां इन गरीब बच्चों के साथ मिलकर अपने नन्हें बच्चे से केक कटवाया। फिर संतोष पटेल और उनकी पत्नी ने गरीब बच्चों के साथ खाना खाया।
फिल्मी गीतों की धुन पर थिरके बच्चे
बता दें कि ग्वालियर पुलिस में एसडीपीओ की पद पर आसीन संतोष पटेल अपने कामकाज के अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। खास तौर पर सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले संतोष पटेल अपने तरह-तरह के कार्यक्रमों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बुधवार की शाम उनका एक ऐसा ही अंदाज देखने के मिला जब संतोष पटेल अपने बेटे का जन्मदिन खास तरीके से मनाया। इस मौके पर संतोष पटेल स्लम एरिया में पहुंचे। वहां निवास कर रहे घुमंतु परिवारों से मिलकर उनके बच्चों को अपने बेटे के जन्मदिन पर आमंत्रित किया। संतोष पटेल 50 से ज्यादा घुमंतू बच्चों को टमटम पर बैठाया और उन्हे लेकर शहर के एक शाही होटल में पहुंचे। वहां संतोष पटेल ने गरीब बच्चों के साथ अपने बेटे से केक कटवाया और बच्चों को पार्टी दी। इस मौके पर बच्चे भी बहुत खुश दिखे और जमकर डांस किया।
अभाव में बीता है संतोष पटेल का बचपन
संतोष पटेल ने बातचीत के दौरान बताया है कि उनका बचपन भी बहुत अभाव में बीता है। कड़ी मेहनत और संघर्ष के दम पर वे पुलिस अफसर बने हैं। बचपन में उन्हें भी जन्मदिन मनाने का मन करता था लेकिन आर्थिक अभाव के कारण यह संभव नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि नौकरी लगने के बाद केक काटने का अवसर मिलने लगा। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को खुशियां मनाते देख मन प्रसन्न हो जाता है।
सोशल मीडिया पर किया इमोशनल पोस्ट
यह भी पढ़ेः Amarwara By Election: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में कमलनाथ की एक और अग्नि परीक्षा
यह भी पढ़ेः Chhindwara Shaheed Kabir Uikey: छिंदवाड़ा के लाल कबीर उइके का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार