Ujjain Cricket Betting: उज्जैन में क्रिकेट के सट्टेबाज दबोचे, एसपी की अगुवाई में कार्रवाई, 15 करोड़ से अधिक कैश जब्त
Ujjain Cricket Betting: उज्जैन। अमेरिका-वेस्टइंडीज में आयोजित टी-20 क्रिकेट विश्वकप 2024 (T20 World Cup 2024) में सट्टा लगाने की उज्जैन पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में क्राइम ब्रांच और पुलिस अफसरों ने बीती रात मुसद्दीपुरा और हरिफाटक-इंदौर रोड़ बायपास स्थित कालोनी में दबिश दी थी। जहां से 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद कर क्रिकेट के सट्टे का पर्दाफाश किया है।
दिखाने के लिए बिल्डर का काम
पुलिस ने बताया कि पीयूष चोपड़ा पिता विजेन्द्र चोपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा लोगों को दिखाने के लिए बिल्डर का काम करता था। इसकी आड़ में बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा संचालित करता था। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को मिली थी। तो उन्होंने क्राइम ब्रांच और थानों की टीम को मुसद्दीपुरा और ड्रीम कालोनी पर दबिश के लिए रवाना किया था। पीूयष चोपड़ा के मुसद्दीपुरा स्थित निवास पर दबिश के पहले ही फरार हो गया था।
#Ujjain Police ने Cricket सट्टेबाजी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 9 लोगों को हिरासत में लिया है। #Cricket में सट्टेबाजी के खिलाफ #Police ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ Cash जब्त किए हैं। Ujjain के SP Pradeep Sharma ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, "मौके से… pic.twitter.com/mxqLsJH51f
— MP First (@MPfirstofficial) June 14, 2024
15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद
उसके ड्रीम 19 के मकान नंबर 17-18 पर क्राइम ब्रांच और नीलगंगा थाने की टीम ने कार्रवाई छापा मारा, जहां कार्रवाई के दौरान एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान 15 करोड़ से अधिक नगद रुपये बरामद होने की बात सामने आई है। यह रुपये गिनने के लिए बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। पुलिस ने 19 ड्रीम कालोनी के मकान से मोबाइल, लेपटॉप सहित सट्टे के उपयोग में आने वाले उपकरण भी बरामद किये हैं।
9 सटोरियों से 3.50 करोड़ की करंसी
यहां 9 सटोरियों से 3.50 करोड़ की विदेशी करंसी के साथ सोने के बिस्किट और आभूषण मिले है। एसपी प्रदीप शर्मा की मौजूदगी में पुलिस द्वारा शहर का सबसे बड़ा क्रिकेट का सट्टा पकड़ा गया है। ड्रीम-19 कालोनी से संचालित होने वाले क्रिकेट के सट्टे का सरगना पीयूष चोपड़ा निवासी मुसद्दीपुरा फरार हो चुका है। जबकि मौके से पुलिस ने 9 सटोरियों से 15 करोड़ इंडियन करंसी के अलावा 3.50 करोड़ की विदेशी करंसी, सोने के बिस्किट, जेवर जब्त किए हैं।
यह भी पढ़े: फेडरल गन केस में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन दोषी करार, ट्रंप ने खड़े किए सवाल
यह भी पढ़े: ये घोड़े और मैदान ऐसे ही रहेंगे, नागौर से हार के बाद गरजी ज्योति मिर्धा, हनुमान बेनीवाल