Tikamgarh Triple Talaq: शौहर ने तीन बार तलाक बोलकर बीवी से रिश्ता किया खत्म, तीन तलाक का मामला हुआ दर्ज
Tikamgarh Triple Talaq: टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां शौहर दहेज के रूप में लगातार बीवी से पैसे मांग रहा था। उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो शौहर ने अपनी बवी को तीन बार तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित बीवी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिस पर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने तमाम धाराओं में मामला (Tikamgarh Triple Talaq) दर्ज किया है।
शौहर बीवी के साथ करता मारपीट
टीकमगढ़ नगर के शिवम टाकीज के पास रहने वाली शाजिया अली की शादी उनके माता -पिता ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 2023 में शेखावत खान निवासी पठला मुहल्ला टीकमगढ़ के साथ की थी। इस शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से पिता ने दहेज में रूपए दिए थे। उनकी मांग के अनुसार ही शादी की गई थी। इस शादी के कुछ ही दिनों बाद शेखावत और उसके माता पिता शाजिया अली को परेशान करने लगे और पैसे की डिमांड करने लगे। जिसके बाद शाजिया के माता पिता ने कई बार पैसे दिए थे। जिसके बाद शेखावत के द्वारा लगातार पैसे (Tikamgarh Triple Talaq) की मांग की जाने लगी। जब पैसे नही मिलते।
गंभीर धाराओं में मामला पंजीकृत
तो शाजिया के साथ शेखावत मारपीट करने लगता था। इससे परेशान होकर शाजिया मायके आ गई थी। तो शेखावत शाजिया के घर आया और पैसे की मांग करने लगा था। तो शाजिया और परिजनों ने पैसे देने से इंकार कर दिया। तो शेखावत ने शाजिया को पीटने का प्रयास किया, तो उसका विरोध शाजिया के भाइयों ने किया, तो यह उनके साथ मारपीट करने लगा और फिर बीवी शाजिया को तीन बार तलाक बोलकर पति और पत्नी का रिश्ता तोड़ दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। तो पुलिस ने शेखावत खान के खिलाफ गंभीर धाराओं (Tikamgarh Triple Talaq) में मामला पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़े: उद्योगपति एलन मस्क बोले ईवीएम को किया जा सकता हैक, रीपोस्ट कर राहुल गांधी ने उठाए सवाल