Anushka Sharma Fathers Day Post: ‘फादर्स डे’ पर वामिका-अकाय ने दिया विराट कोहली को खास तोहफा, अनुष्का शर्मा ने शेयर की फोटोज
Anushka Sharma Fathers Day Post: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय स्टार क्रिकेटर बल्लेबाज विराट कोहली चर्चा में बने हुए है। विराट टूर्नामेंट के नौवें एडिशन में अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अब इस बीच ‘फादर्स डे’ के मौके पर विराट कोहली को अपने बच्चों की तरफ से कुछ खास तोफहा मिला है। जिसकी तस्वीरें अनुष्का शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसे देख फैंस का दिल खुश हो गया है।
बच्चों ने दिया पापा विराट को खास तोहफा
अनुष्का शर्मा ने ‘फादर्स डे’ के खास मौके पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे एक पेज पर प्रिटेंड फुटप्रिंट नजर आ रहे हैं। इस फोटो में एक छोटा फुटप्रिंट और एक बड़ा फुटप्रिंट नजर आ रहा है। जिसमे बड़ा फुटप्रिंट उनकी बेटी वामिका का है और छोटा उनके बेटे अकाय का है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने एक बहुत प्यारा कैप्शन भी लिखा है- 'एक इंसान इतनी सारी चीजों में अच्छा कैसे हो सकता है। हैरान हूं। हम आपसे प्यार करते हैं विराट कोहली।' अनुष्का का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
अनुष्का-विराट वर्कफ्रंट
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को हाईड रखना ही पसंद करते हैं। साथ ही कपल अपने दोनों बच्चों को भी लाइमलाइट से दूर रखते हैं। अनुष्का शर्मा के वर्क की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2008 में बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह 'पीके', 'बैंड बाजा बारात' जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में नजर आई। परन्तु अभी एक्ट्रेस किसी भी फिल्म में नजर नहीं आती हैं क्योंकि बेटी वामिका के जन्म के बाद वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हो गई। साथ ही एक्ट्रेस ने दूसरे बेटे अकाय को भी जन्म दिया है। जिसके बाद वह फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं। कई बार अनुष्का को आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए देखा गया है।