MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मजबूत हुई प्री-मानसून एक्टिविटी, 6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

MP Weather Update:  भोपाल। एमपी में मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है । मानसून के आगमन से पहले प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। तेज...
mp weather update  मध्य प्रदेश में मजबूत हुई प्री मानसून एक्टिविटी  6 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

MP Weather Update:  भोपाल। एमपी में मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है । मानसून के आगमन से पहले प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। सोमवार को राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

मजबूत हुई प्री-मानसून एक्टिविटी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले दो दिनों से प्रदेश में प्री-मानसून एक्टिविटी धीर-धीरे स्ट्रांग हो रही है। यह गतिविधि मानसून के आगमन का संकेत दे रही है। मजबूत प्री-मानसून एक्टिविटी के कारण आज मंगलवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा समेत 6 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इसको लेकर तेज हवा के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव

मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इस वजह से बारिश हो रही है। अनुमान है कि मंगलवार को भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का लोकल सिस्टम स्ट्रॉन्ग रहेगा। इसके चलते प्रदेश के जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में तेज हवा के साथ बारिश होगी।

प्रदेश के 27 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अनुमान

एमपी में प्री-मानसून गतिविधि के मजबूत होने के कारण सूबे के अधिकांश हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के जबलपुर, कटनी, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है । वहीं प्रदेश के अकई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अनुमान है कि एमपी के हरदा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, उमरिया, शहडोल, में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। उधर भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन,उज्जैन, शाजापुर, देवास, खरगोन, में भी गरज-चमक की स्थिति रहेगी

12   जिलों में गर्मी का असर रहेगा जारी

एक तरफ मध्य प्रदेश के 27 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है तो दूसरी तरफ अनुमान है कि लगभग एक दर्जन जिलों में भीषण गर्मी असर जारी रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के  ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, मऊगंज, सीधी, सतना, रीवा, मैहर और सिंगरौली में गर्मी का असर जारी रहेगा।

प्रदेश का चित्रकूट सबसे गर्म तो भोपाल ,रायसेन में राहत

प्रदेश में सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में आंधी, बारिश का दौर रहा। वहीं, कई जिले ऐसे भी हैं, जहां प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल है। प्रदेश के चित्रकूट में तापमान 46 डिग्री के पार चला गया । चित्रकूट राज्य का सबसे गर्म शहर रहा। यहां दिन का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पृथ्वीपुर में दिन का तापमान  45.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया तो ग्वालियर में 45.1 डिग्री, सतना में 44.9 डिग्री, बिजावर में 44.8 डिग्री, खजुराहो में 44.4 डिग्री, सिंगरौली में 44 डिग्री, शिवपुरी में 43 डिग्री, सीधी में 42.8 डिग्री और शहडोल में पारा 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जो आंकड़े दिए हैं उसके अनुसार सोमवार को भोपाल, पचमढ़ी और रायसेन सबसे ठंडे रहे। यहां दिन के तापमान का औसत 34.2 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः Ex CM Digvijay Singh Fan Of Binnu Rani : पूर्व CM दिग्विजय सिंह बने 12 साल की बिन्नू रानी के फैन, कौन हैं बिन्नू रानी जी?

Tags :

.