Shivraj Singh Chouhan Resigns as MLA: बुधनी से विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कह दी इतनी बड़ी बात
Shivraj Singh Chouhan Resigns as MLA भोपाल: केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बुधनी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक शिवराज सिंह चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी की जनता के लिए खास संदेश दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने साझा किया वीडियो
सोशल में साझा इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, "आज मैं बहुत भावुक हूं। मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है। मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम रोम में रमती है, मेरी हर सांस में बसती है। मैंने बुधनी से ही अपने सार्वजनिक जीवन का प्रारंभ किया था। बचपन से ही आंदोलन किए और फिर जनता का प्यार लगातार मिलता चला गया। इसी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मैं छह बार विधायक रहा, सांसद के चुनाव में भी छह बार इस जनता ने भारी बहुमत से मुझे जिताया।"
केंद्रीय कृषि मंत्री एवं Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने #Budhani विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद #ShivrajSingh ने #Socialmedia पर एक Video भी साझा किया। इस्तीफा देने के बाद Shivraj Singh ने कहा, "मैं Budhani से… pic.twitter.com/CAdsb4yiWN
— MP First (@MPfirstofficial) June 18, 2024
बुधनी सीट से रिकॉर्ड मतों से विजयी
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है, "पिछला विधानसभा का चुनाव मैंने रिकॉर्ड 1 लाख 5 हजार वोटों से जीता था और अभी लोकसभा में इसी जनता ने मुझे 1 लाख 46 हजार वोटों से जिताया। बुधनी की जनता की सेवा मैंने पूरे मन से की है, क्योंकि जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है और इस जनता ने भी मुझे भरपूर प्यार दिया है, आशीर्वाद दिया है। जनता के इस प्यार पर मेरा पूरा जीवन न्योछावर है और अपनी संपूर्ण क्षमता के साथ मैं जनता की सेवा में लगा रहूंगा। अपने प्राणों से प्रिय जनता को बारंबार प्रणाम!"
बुधनी से कौन लड़ेगा चुनाव ?
शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के साथ ही अब सवाल यह है कि आखिर बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव कौन लड़ेगा। आखिर इश सीट पर बीजेपी का वर्चस्व कायम बनाए रखने के लिए पार्टी किसे मैदान में उतारती है।
संविधान में क्या है प्रावधान?
संविधान में प्रावधान है कि कोई भी व्यक्ति एक साथ विधायक और सांसद के पद पर आसीन नहीं रह सकता। इसलिए सांसद या विधायक बनने के बाद एक पद से 14 दिन के अंदर इस्तीफा देना अनिवार्य है। शिवराज सिंह चौहान ने 4 जून को विदिशा लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। ऐसे में एक पद पर बने रहने के लिए शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan Resigns as MLA) ने सोमवार, 17 जून को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया।
ये भी पढ़ें: Shivraj Singh Chouhan: लगातार बढ़ रहा है शिवराज सिंह चौहान का कद, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी