BJP Protest in Jabalpur : जबलपुर कोतवाली थाना के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा

BJP Protest in Jabalpur जबलपुर। एमपी के जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कोतवाली थाना का घेराव किया और रोषपूर्ण नारेबाजी की। इस दौरान थाना के बाहर...
bjp protest in jabalpur   जबलपुर कोतवाली थाना के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा

BJP Protest in Jabalpur जबलपुर। एमपी के जबलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन और हंगामा दूसरे दिन भी जारी रहा। गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबलपुर कोतवाली थाना का घेराव किया और रोषपूर्ण नारेबाजी की। इस दौरान थाना के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

भाजपा नेताओं ने क्यों किया हंगामा ?

दरअसल बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़े बिजली दर और अघोषित बिजली की कटौती से परेशान होकर बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव किया था। इस दौरान विजय नगर बिजली कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया था। बाद में  बिजली कर्मचारियों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोतवाली थाना का घेराव किया । यहां भी भाजपा नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

भाजपा विधायक के साथ कई बड़े नेता पहुंचे थाना

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम भाजपा विधायक अभिलाष पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे थे। इन लोगों ने पुलिस की कार्यवाही को गलत ठहराते हुए नारेबाजी शुरू कर दी! इसके बाद भाजपा विधायक अशोक रोहाणी,  बीजेपी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंच गए। भाजपा नेता जबलपुर एसपी को हटाने की मांग करने लगे।

आक्रोशित नेताओं को एसपी ने कराया शांत

कोतवाली थाना में हो रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंचे। एएसपी समर वर्मा ने भाजपा विधायकों और नेताओं से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की। उधर भाजपा नेता मानने को तैयार नहीं थे। नेताओं का गुस्सा देखकर कर एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर  मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ेंः Liquor Home Delivery News : आखिर MP में कहां हो रही शराब की होम डिलेवरी, किराना दुकान में खुलेआम बिक रही शराब?

यह भी पढ़ेः MP Monsoon Update: एमपी में 3 से 4 दिन में प्रवेश करेगा मानसून, प्री-मानसून एक्टिविटी हुआ स्ट्रांग

Tags :

.