Indore Airport Bomb Plant Threat : इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई- मेल भेजने वाले की तलाश जारी
Indore Airport Bomb Plant Threat : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के अहिल्या बाई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद पुलिस, सीआईएसएफ और एयरपोर्ट अथॉरिटी की सिक्योरिटी टीम ने जांच की। हालांकि, इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी ई- मेल के जरिए दी गई थी। अब इंदौर पुलिस एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी देने वालों की तलाश में जुटी है।
ई- मेल में लिखा एयरपोर्ट पर रखा है बम
इंदौर के अहिल्या बाई एयरपोर्ट पर आज सुबह सनसनी फैल गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी को सुबह 10.30 बजे के करीब एक ई- मेल मिला था। इंदौर के एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा के मुताबिक एयरपोर्ट के विमानपतन निदेशक की ईमेल आईडी पर यह ई मेल nobody@dizum.com की आईडी से किया गया था। ई मेल के सब्जेक्ट में बम लिखा हुआ था। इस ई- मेल में बताया गया कि एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी दी गई थी।
एयरपोर्ट पर नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर करण तिवारी की ओर से तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लिया गया। पुलिस, सीआईएसएफ और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी टीम ने ज्वाइंट एक्शन में पूरे एयरपोर्ट की छानबीन की। हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
#Indore के #Devi_Ahilyabai_Holkar_Airport को फिर से बम द्वारा उड़ाने की धमकी मिली है। 2 दिन पूर्व भी इस Airport समेत देश के 50 एयरपोर्ट को बम विस्फोट की धमकी मिली थी। मामले की जांच कर रही पुलिस फिर से अलर्ट हो गई है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।#IndoreNews… pic.twitter.com/wWeZbFHH8m
— MP First (@MPfirstofficial) June 21, 2024
इंदौर एयरपोर्ट पर बम की तीसरी धमकी
इंदौर के अहिल्याबाई एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इस बार तीसरी बार एयरपोर्ट पर बम रखने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ई मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Earthquake in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के लगे जोरदार झटके, डरकर घरों से बाहर निकले लोग,
यह भी पढ़ें : Bhind Road Accident: भिंड में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 6 लोग घायल