Protest of electricity workers : भाजपा नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Protest of electricity workers जबलपुर । एमपी के जबलपुर में  भाजपा कार्यकर्ताओं और बिजली कर्मचारियों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। पिछले बुधवार से ही बिजली कर्मियों और भाजपा नेताओं के बीच संघर्ष जारी है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं...
protest of electricity workers   भाजपा नेताओं के खिलाफ सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी  डीएम को सौंपा ज्ञापन

Protest of electricity workers जबलपुर । एमपी के जबलपुर में  भाजपा कार्यकर्ताओं और बिजली कर्मचारियों के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। पिछले बुधवार से ही बिजली कर्मियों और भाजपा नेताओं के बीच संघर्ष जारी है। बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजयनगर बिजली कार्यालय में तोड़फोड़ की तो अब भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिजलीकर्मी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिजलीकर्मी क्यों उतरे सड़क पर ?

दरअसल पूरा मामला जबलपुर विजयनगर बिजली कार्यालय से जुड़ा है। बुधवार को बढ़ी हुई बिजली दर और अघोषित बिजली कटौती को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय नगर स्थित बिजली कार्यालय में जमकर तोड़ फोड़ और हंगामा किया था। इस दौरान बिजली विभाग के सहायक अभियंता के दफ्तर में घुसकर भाजपा नेताओं ने उनके साथ भी  दुर्व्यवहार किया था। इससे नाराज होकर बिजली कर्मियों ने जबलपुर कोतवाली थाना में केस दर्ज करा दिया था। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज होने के खिलाफ भाजपा नेताओं ने गुरुवार को कोतवाली थाना पर भी जमकर हंगामा किया। भाजपा नेता केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे।

भाजपा नेताओं के दबाव में बिजली कर्मियों पर कार्रवाई

गौरतलब है कि भाजपा विधायकों और नेताओं के दबाव में आकर पुलिस ने बिजली कम्पनी के सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एसटी एससी एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। पुलिस की तफ्तीश जब शुरू हुई तो बिजली कर्मी भड़क उठे। अब बिजली कर्मियों ने भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  बिजली कम्पनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज होने पर  बिजली कर्मचारी भी सड़क पर उतर आये हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में  बिजली कर्मचारियों ने रैली निकाली और जिला कलेक्टर के कार्यालय पर पहुंचकर अपनी सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शन कर रहे बिजली कर्मियों ने कलेक्टर को एक  ज्ञापन भी सौंपा।

पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप

बिजली कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने पुलिस पर दबाव डालकर उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया है। उनकी मांग है कि दर्ज मुकदमें को तुरंत वापस लिया जाए और जिन लोगों ने उनके खिलाफ मारपीट और ऑफिस में तोड़फोड़ की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने उनकी शिकायतें सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मामले पर सियासत गरमाई

उधर इस पूरे मामले पर जबलपुर में सियासत भी शुरू हो गई है। भाजपा नेताओं द्वारा की गई अभद्रता और तोड़फोड़ के खिलाफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने इसे भाजपा की ज्यादती बताया है। उनका कहना है कि भाजपा के नेता बढ़ी हुई बिजली दर और जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर कोई आंदोलन नहीं करते,बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं का बिजली बिल माफ कराने और बिजली बिल की राशि कम करने के लिए तोड़फोड़ कर रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा के दबाव में बिजली अधिकारी,कर्मचारियों पर दर्ज एफआईआर पर बिजली अफसरों पर सहानुभूति दिखाई है,तो वहीं समूचे शहर में जबरिया स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में उग्र आंदोलन का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ेः Jabalpur News: बिजली दफ्तर में हाथापाई पर उतरे भाजपा नेता, जमकर काटा बवाल, अधिकारियों से की धक्का-मुक्की

यह भी पढ़ेः Congress Protest Datia : दतिया में अघोषित बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस का हंगामेदार प्रदर्शन

Tags :

.