Rajgarh News: मंदिर में चोरों ने की चोरी, फिर पुलिस गिरफ्त में आने के बाद हाथ जोड़कर मांगी मां जालपा से माफी
Rajgarh News: राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ जिले के जालपा माता मंदिर पर शुक्रवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां चोरों के द्वारा चोरी करने के बाद मां जालपा से हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगी गई। दरअसल 5 दिन पूर्व राजगढ़ के प्रसिद्ध मां जालपा माता मंदिर पर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर के दान पेटी में रखी नगदी, लाउडस्पीकर, माइक सेट,डिवीआर सहित अन्य सामान चोरी कर लिए गए थे।
पांच लाख रुपए का सामान बरामद
इस घटना के बाद पुलिस ने मंदिर समिति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। इसके बाद से राजगढ़ के एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देश पर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ के टांडी गांव निवासी अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा राजगढ़ एसपी के द्वारा जालपा माता मंदिर पर ही प्रेस वार्ता कर किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोटरसाइकिल, पंखे, डीवीआर, लाउडस्पीकर, साउंड सिस्टम सहित करीब 5 लाख रुपए की चोरी (Rajgarh) का सामान बरामद किया है।
चोरों ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
एसपी ने बताया कि अभी चार आरोपी गिरफ्तार हुए है। जबकि कुछ फरार है। जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही हैं। राजगढ़ के जालपा माता मंदिर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी बनवारी पिता अमरसिह तवंर निवासी ग्राम टांडी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थान, पहलवान पिता गुलाबसिह तंवर निवासी ग्राम टांडी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थान, मुकेश पिता जगन्नाथ तंवर निवासी ग्राम टांडी थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थान के द्वारा हाथ जोड़कर और कान पकड़कर मां जालपा से माफी मांगी है।
मंदिरों को बनाते थे टारगेट
राजगढ़ एसपी ने बताया कि शातिर चोर मंदिरों को टारगेट करते थे। अब तक जनवरी (Rajgarh) माह से राजगढ़ जिले में 7 से 8 मंदिरों में चोरी की वारदात को चोरों के द्वारा अंजाम दिया गया था। चोर चोरी करने से पूर्व सीसीटीवी कैमरा का भी ध्यान रखते थे। चोरी के दौरान डीवीआर भी चुरा कर ले जाते थे। ताकि उनकी पहचान ना हो सके। एसपी ने बताया कि आरोपी पहले मंदिरो की रैकी करते थे। रैकी करने के बाद चोरी का स्थान चिन्हित करके रात्रि मे गैग के साथ मंदिरों मे चोरी करते थे और चोरी के माल को आपस मे बांटकर अपने घरों मे छुपाकर (Rajgarh) रख देते थे।
यह भी पढ़े: नीट में धांधली के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन
यह भी पढ़े: श्रीनगर में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा योग दिवस