Monu Kalyan Murder: बीजेपी नेता की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
Monu Kalyan Murder: इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याण (Monu Kalyan) की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक मोनू कल्याण बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के करीबी माने जाते थे। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
अन्य राज्य भागने की फिराक में थे आरोपी
इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने लगातार छापेमारी की और आखिरकार वह हत्यारों तक पहुंच ही गई। पकड़े गए दोनों ही आरोपी बचने की फिराक में किसी अन्य राज्य में भागने का मौका ढूंढ रहे थे। आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते इससे पहले ही पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। वैसे पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अलग-अलग राज्यों में टीमें भी भेजी थी जिसके चलते आरोपी कामयाब नहीं हो सके।
क्या है पूरा मामला?
भाजपा नेता मोनू कल्याण दो दिन पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर भगवा यात्रा की तैयारी को लेकर रात में विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगा रहे थे। चिमन बाग चौराहे पर मोनू के घर के समीप रहने वाले दो लोगों पीयूष और अर्जुन दो पहिया वाहन पर सवार होकर पहुंचे और मोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने 4 राउंड फायर किए थे। एक गोली मोनू के सीने में लगी और दूसरी उनके हाथ पर लगी। आरोपियों ने दो राउंड हवा में भी फायर किए। गोली लगने के कुछ ही देर में मोनू की मौत हो गई थी।
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में काफी मुस्तैदी से काम किया। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए अन्य राज्यों में भी टीमें भेजी थीं। गिरफ्तार दोनों ही युवक भोपाल के मंडीदीप में अपने रिश्तेदार के यहां भाग गए थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें इंदौर लाया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर इस हत्या के पीछे उनका असल मकसद क्या था। प्राथमिक जानकारी में दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश का मामला दिखाई दे रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख ने की वारदात की निंदा
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा ने सोमवार को मृतक मोनू कल्याण के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा की जिस क्षेत्र में इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग रहते है और मोनू कल्याण क्षेत्र में भगवा यात्रा निकाल रहे थे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से हिंदू युवकों को भड़काया और फिर उन्होंने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने उनका नाम नहीं लेते हुए कहा की कुछ नेता इस घटना को छोटी मान रहे जबकि यह हत्या है और जब हत्या होती है तो उसके परिवार पर किया क्या गुजर रही है इसके बारे में सोचना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान
Cyber Fraud In Jabalpur : शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 37 लाख रुपए की ठगी