MP Politics News: सावन में महाकाल नगरी में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सीएम के गृह जिले में पहली बार हल्लाबोल प्रदर्शन

MP Politics News: भोपाल। राज्य के अलग-अलग बड़े शहरों में प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। उज्जैन महाकाल नगरी है, सावन का महीना है और खास इसीलिए भी...
mp politics news  सावन में महाकाल नगरी में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस  सीएम के गृह जिले में पहली बार हल्लाबोल प्रदर्शन

MP Politics News: भोपाल। राज्य के अलग-अलग बड़े शहरों में प्रदर्शन के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस महाकाल की नगरी उज्जैन में प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। उज्जैन महाकाल नगरी है, सावन का महीना है और खास इसीलिए भी है क्योंकि यह मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला है। 13 अगस्त वह दिन चुना गया है जब मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले में कांग्रेस जल जीवन मिशन, नर्सिंग घोटाला, नीट एग्जाम फर्जीवाड़ा, जमीन माफिया और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने के लिए बड़ा प्रदर्शन करेगी।

बुधवार के दिन बैठक में हुआ फैसला

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार के दिन उज्जैन जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उज्जैन जिले के कांग्रेस पार्टी के तमाम पदाधिकारी, विधानसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष सहित मंदसौर के लोकसभा प्रत्याशी रहे दिलीप सिंह गुर्जर और उज्जैन के महेश परमार मौजूद रहे। इस बैठक में जीतू पटवारी ने कहा कि अगस्त के महीने में उज्जैन में प्रशासन के खिलाफ हल्लाबोल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज होंगे शामिल

उज्जैन में होने वाले इस बड़े विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की ओर से सभी दिग्गज नेताओं को आमंत्रण भेजा गया है। इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल सहित अन्य दिग्गजों को भी आमंत्रण भेजा गया है।

उज्जैन में प्रदर्शन से सीएम को मिलेगी चेतावनी

यूं तो कांग्रेस भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे बड़े शहरों में प्रदर्शन कर चुकी है लेकिन उज्जैन चूंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जिला है तो यहां पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन आगे कई चीजे तय करेगा। कांग्रेस का टारगेट है कि इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय मुद्दे, भाजपा विधायक, सांसद, मंत्रियों के भ्रष्टाचार, उत्पीड़न सहित जमीनी स्तर के मुद्दे उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

MP के CM मोहन यादव का खजुराहो दौरा, लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी, शगुन भी दिया

MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Tags :

.