Gwalior Crime News: शहडोल में पदस्थ सिपाही ने ही की थी अपनी पत्नी की हत्या, बच्चों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Gwalior Crime News ग्वालियर: शहडोल में पदस्थ सिपाही ने ही ग्वालियर के बहोड़ापुर स्थित अपने घर पर पत्नी की हत्या (Gwalior Murder Case ) की थी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी सिपाही ने गुपचुप तरीके से अपने परिवार के साथ मिलकर अंतिम संस्कार तक कर दिया था। इसी बीच पुलिस को इसकी भनक लग गई। वारदात के बाद से आरोपी सिपाही पति फरार चल रहा है।
सिपाही ने ही की थी पत्नी की हत्या
वहीं, जब पुलिस ने मामला दर्ज कर जब हत्याकांड की पड़ताल की और मृत महिला के बच्चों से बात की, तब बच्चों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। बच्चों के अनुसार उनके पिता (आरोपी सिपाही) ने ही उनकी मां की हत्या (Constable Killed Wife) की है। फिलहाल आरोपी सिपाही अभी फरार है। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने हत्या मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही ग्वालियर पुलिस ने शहडोल पुलिस को भी सिपाही के बारे में सूचना दी है।
भिंड का रहने वाला है आरोपी सिपाही
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहडोल में पदस्थ सिपाही राम हरि गुर्जर मूल रूप से भिंड के ऐंडोरी का रहने वाला है। आरोपी ने ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में घर बनाया है। यहीं उसकी पत्नी गायत्री और तीन बच्चे रहते थे। कुछ दिन पहले अचानक उसकी पत्नी की मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि आरोपी सिपाही ने अपनी पत्नी के मायके वालों को बिना सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन, जब रिश्तेदारों ने मायके वालों को इस बारे में बताया तो वह दंग रह गए। जब मृत महिला के मायके वाले गांव पहुंचे तब तक अंतिम संस्कार हो चुका था।
बच्चों के सामने ही सिपाही ने की पत्नी की हत्या
इसके बाद महिला के मायके वालों ने बहोड़ापुर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी दौरान आरोपी सिपाही पति यहां से भाग गया। महिला के ससुराल वालों ने मायके वालों को बताया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है। ससुराल पक्ष वालों की दलील पर पुलिस की टीम को भी संदेह हुआ तो उन्होंने बच्चों से बात की। बातचीत के दौरान मृत महिला के बच्चों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। बच्चों ने बताया कि उनके पिता मां पर शक करते थे। इसी बात को लेकर पिता ने मां के साथ मारपीट की थी। बाद में कमरे में मुंह पर तकिया रखकर मां की हत्या कर दी। बाद में आरोपी सिपाही ने घरवालों की मदद से अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर दिया।
ये भी पढ़ें: Seoni News: आजादी के 7 दशक बाद भी कीचड़ भरी सड़क से जाना पड़ रहा है स्कूल, बच्चों ने दी अनशन की चेतावनी