MP Govt Transfer List: एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 9 विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए
MP Govt Transfer List: मध्यप्रदेश में चार साल से स्वास्थ्य विभाग के ACS मोहम्मद सुलेमान को मोहन सरकार ने हटा दिया है। वहीं गृह विभाग के पी.एस संजय दुबे को भी हटाकर एसएन मिश्रा को गृह और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कुल दस IAS अधिकारियों को किया गया है ट्रांसफर
जी.ए.डी ने आदेश में 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला आदेश में प्रमुख सचिव जनसंपर्क संदीप यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव 1994 बैच की आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव पंचायत और ग्रामीण विकास और विवेक पोरवाल को प्रमुख सचिव राजस्व बनाया गया है। वहीं जनसंपर्क आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े को सचिव जनसंपर्क और माध्यम की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आयुष विभाग , लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के प्रमुख सचिव तथा राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल का प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे 1993 बैच के आईएएस अनिरुद्ध मुखर्जी को मध्य प्रदेश भवन नई में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी बनाया गया है।
जून में भी हुए 14 IAS अधिकारियों के तबादले
आपको बता दें कि जून में ही 14 आइएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे, वहीं अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल को वन विभाग में पदस्थ किया है। वे कृषि विभाग का दायित्व संभाल रहे थे। सुदाम खाड़े को आयुक्त जनसंपर्क का कार्यभार ग्रहण करने पर प्रमुख सचिव जनसंपर्क संदीप यादव को इस दायित्व से मुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: