केदारनाथ में फंसे MP के श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात, बोले - मैं हूं ना...!

MP Devotees Stranded in Kedarnath ग्वालियर: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गुना लोकसभा क्षेत्र के उन श्रद्धालुओं से बातचीत की है जो केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे लेकिन बादल फटने के फंस गए। जानकारी के मुताबिक गुना लोकसभा...
केदारनाथ में फंसे mp के श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की बात  बोले   मैं हूं ना

MP Devotees Stranded in Kedarnath ग्वालियर: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने गुना लोकसभा क्षेत्र के उन श्रद्धालुओं से बातचीत की है जो केदारनाथ दर्शन के लिए गए थे लेकिन बादल फटने के फंस गए। जानकारी के मुताबिक गुना लोकसभा क्षेत्र के 60 से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ में फंसे हुए हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी श्रद्धालुओं वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की है। मंत्री ने कॉल के तुरंत बाद एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात कर उनके बचाव कार्य को शुरू करने को लेकर आग्रह भी किया है।

केदारनाथ में फंसे श्रद्धालपओं से केंद्रीय मंत्री ने की बात

गुरुवार, 1 अगस्त को केदारनाथ में बादल फटने की वजह से फंसे श्रद्धालुओं को सुरक्षित (Kedarnath Cloudburst) निकालने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एनडीआरएफ के अधिकारियों से बात की थी। गुरुवार को ही करीब 50 श्रद्धालुओं को नीचे सुरक्षित स्थान पर ले आया गया था। वहीं, रात में अचानक भारी बारिश शुरू होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया था। डेढ़ मिनट के इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री लोगों से बात कर रहे हैं। उनके लिए चिंता जताते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए भी दिख रहे हैं।

उत्तराखंड के सीएम के संपर्क में ज्योतिरादित्य सिंधिया

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार संपर्क में थे ताकि किसी शिवपुरी-बदरवास वासी को रात में परेशानी ना हो साथ ही श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द से निकाला जा सके। सुबह से फिर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है। केदारनाथ में फंसे सभी श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से नीचे लाया जा रहा है। वहीं, सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने आवास से सभी श्रद्धालुओं से फोन पर वीडियो कॉल के माध्यम से पर बात की। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने नीचे सुरक्षित लाए गए श्रद्धालुओं से भी उनका हाल जाना।

जब श्रद्धालुओं से केंद्रीय मंत्री बोले- "मैं हूं ना..." 

केदारनाथ में फंसे श्रद्धालुओं से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात की है। श्रद्धालुओं से कहा कि सभी को सुरक्षित लेकर नीचे ले आऊंगा। मैं हूं ना किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम सभी लोगों को सुरक्षित नीचे लेकर आएगी।"

ये भी पढ़ें: DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार का तोहफा, DA के एरियर की पहली किस्त जारी करने के आदेश

ये भी पढ़ें: Burhanpur News: बारिश बनी विद्यार्थियों की आफत, कीचड़ भरे रास्ते से गिरते-पड़ते जाते हैं स्कूल

Tags :

.