Baitul Crime News: साली से शादी करना चाहता था पति, पत्नी ने किया मना तो सात माह के बेटे को सड़क पर पटका
Baitul Crime News: बैतूल। जिले में पति-पत्नी के बीच विवाद होने पर पति ने अपने ही सात माह के बेटे को सड़क पर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
अपनी साली से विवाह करना चाहता था आरोपी
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भयावाडी गांव में रहने वाला आरोपी दुर्गेश अपनी साली से शादी करना चाहता था जिस पर पत्नी सुखवंती बाई ने आपत्ति की। इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हुआ, जिसमें सनकी पति ने अपने ही बेटे को सड़क पर पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चोटग्रस्त बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज कराया जारी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। वहीं पूरे मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
बच्चे की स्थिति है नाजुक
पुलिस ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अपनी पत्नी की बहन के साथ विवाह करने पर अड़ा हुआ था, जिसे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसी दौरान पति ने बच्चे को सड़क पर गिरा दिया जिसकी वजह से उसे काफी चोटें पहुंची। बच्चे की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वारदात की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को भर्ती करवा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: