Heavy Rain Alert in MP: आज फिर प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
Heavy Rain Alert in MP भोपाल: देश के कई राज्यों के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश की कई नदियां और बांध उफान पर हैं। जलस्तर बढ़ने के चलते प्रदेश के कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। बांधों के गेट खोले जाने के चलते कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। कई जिलों तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट (Heavy Rain Alert in MP) जारी किया गया है। भारी बारिश के साथ कई जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने आज ( रविवार, 4 अगस्त 2024) प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इंदौर, गुना, नीमच समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert in MP) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम लो एरिया में परिवर्तित हो गया है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ भी एक्टिव है। ऐसे में दोनों सिस्टम एक साथ एक्टिव होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
कई बांधों के गेट खुले
भारी बारिश को देखते हुए संजय सरोवर भीमगढ़ बांध, तवा डैम और बरगी डैम समेत कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। वहीं, एहतियात के तौर पर बाढ़ प्रभावित और ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया गया है। बांधों के गेट खुलने के बाद भारी संख्या में पर्यटक वाटरफॉल देखने पहुंच रहे हैं। हालांकि प्रशासन की ओर से लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। लोगों को नदी और बांधों से दूर रहने की अपील की जा रही है।
बरगी बांध के 13 गेट खोले जाएंगे
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश की वजह से बरगी बांध का जलस्तर 421.25 मीटर तक पहुंच गया है जो कि निर्धारित जलस्तर से ऊपर है। वहीं, बांध करीब 88 फीसदी तक भर गया है। इसके साथ ही मंडला का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। बांध में प्रति सेकंड 4523 घन मीटर पानी आ रहा है। ऐसे में बांध में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अब 9 और गेट खोलने का फैसला लिया गया है। बांध से प्रति सेकंड 3176 घन मीटर पानी छोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: Sanjay Sarovar Bhimgarh Bandh: एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध के खोले गए 3 गेट
ये भी पढ़ें: Shani Katha In Jail: इंदौर जेल में कैदियों को सुनाई गई शनि कथा, भाव-विभोर हुए कैदी