Indore Crime News: दोस्तों ने नाबालिग का अपहरण किया, पुलिस ने मारपीट का मामला बनाया

Indore Crime News: इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दोस्तों ने ही अपने दोस्त के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसके आधार पर पुलिस ने मारपीट...
indore crime news  दोस्तों ने नाबालिग का अपहरण किया  पुलिस ने मारपीट का मामला बनाया

Indore Crime News: इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दोस्तों ने ही अपने दोस्त के अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसके आधार पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

यह है पूरा मामला

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग ने पुलिस को शिकायत करते हुए अपने ही दो दोस्तों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जिन दो दोस्तों ने उसका अपहरण कर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, उनकी एक महिला मित्र से उसने बात की थी।

इस बात को लेकर दोनों दोस्त नाराज हो गए और जब मैं घर के लिए आ रहा था तो पीछे से कार लेकर आए और मुझे जबरदस्ती कार में बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए और वहां जमकर पीटा। उन्होंने आइंदा महिला मित्र से बात नहीं करने की चेतावनी भी दी। फिलहाल इसके बाद पीड़ित वहां से जैसे तैसे आया और पूरे मामले में आरोपी दोनों नाबालिग युवकों के खिलाफ पुलिस को शिकायत की।

पुलिस ने दर्ज किया अपहरण के बजाय मारपीट का मामला

पीड़ित ने बताया कि पुलिस ने मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर इति श्री कर दी जबकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित और आरोपी आपस में दोस्त हैं। किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया और उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर ही आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। लेकिन जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसमें आसानी से देखा जा सकता है कि किस तरह से कार सवार दोनों नाबालिग युवक पीछे से रुमाल बांधकर आते हैं और उसके बाद आगे चल रहे नाबालिग को जबरदस्ती कार में बिठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Dhar Crime News: पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नोट भी बरामद

Indore Crime News: थाना प्रभारी ने कहा, "मुझे गोली मार दो या मेरा ट्रांसफर कर दो" वीडियो हुआ वायरल

MP Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश से इस दिन तक राहत, इन जिलों में अलर्ट

Tags :

.