Moga Crime News: डेयरी दूध लेने गया था युवक, ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Moga Crime News: पंजाब के मोगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोगा के समाध भाई गांव में देर रात एक युवक पर गांव के ही कुछ युवकों ने पेट्रोल डालकर जिंदा (youth poured petrol on a young...
moga crime news  डेयरी दूध लेने गया था युवक  ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

Moga Crime News: पंजाब के मोगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोगा के समाध भाई गांव में देर रात एक युवक पर गांव के ही कुछ युवकों ने पेट्रोल डालकर जिंदा (youth poured petrol on a young man) जला दिया। 19 वर्षीय गुरविंदर सिंह की नाजुक हालत देखते हुए उसे फरीदकोट रेफर किया गया है। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

डेयरी पर दूध लेने गया था युवक

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर गंभीर युवक रूप से घायल गुरविंदर की माता कुलविंदर कौर ने बताया, "मेरा लड़का गुरविंदर सिंह जब गांव की दुकान से दूध लेने के लिए गया तो गांव के लाडी नामक युवक और उनके कुछ साथियों ने पेट्रोल डालकर मेरे बेटे को जला दिया। आखिर उन युवकों ने ऐसा क्यों किया इसकी कोई जानकारी नहीं है।"

क्या है परिजनों का आरोप?

वहीं, पीड़ित गुरविंदर सिंह के रिश्तेदार ने बताया कि गुरविंदर सिंह को उनके ही कुछ गांव के युवकों को चिट्टे संबंधी रोकने को लेकर दूसरे पक्ष ने पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। फिलहाल पीड़ित गुरविंदर सिंह की माता ने इस पूरे मामले में पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस इस पूरे मामले में आगामी तफ्तीश में जुटी है। अब देखना यह है कि आखिर पुलिस इस मामले के तह तक कब तक पहुंच पाती है

ये भी पढ़ें: Vidisha Crime News: परिवार से आजादी के लिए दूसरी लड़की को धकेला मौत के मुंह में, हुई गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: थाना प्रभारी ने कहा, "मुझे गोली मार दो या मेरा ट्रांसफर कर दो" वीडियो हुआ वायरल

Tags :

.