Bangladesh Crisis: बांग्लादेश के सियासी तूफान के बीच बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए ये क्या बोल गए बागेश्वर बाबा?
Dhirendra Shastri on Bangladesh Crisis खजुराहो: बांग्लादेश में चल रहे सियासी तूफान और हिंसा मामले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि बांग्लादेश में हिंदू भाई बहन परेशान हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है, बहुत उपद्रव मचा है। यह बहुत ही चिंताजनक है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत सरकार से प्रार्थना है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए।
बांग्लादेश में शांति व्यवस्था के लिए प्रार्थना
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हमें टीवी चैनलों और मीडिया से पता चला है कि बांग्लादेश की भयंकर स्थिति है। वहां जमकर उपद्रव और पथराव हो रहे हैं। लगभग 3-4 लाख से लोग वहां की राजधानी ढाका में उतारु हैं। हम विश्व शांति की मंगल कामना करते हुए बालाजी सरकार के चरणों में ऐसी प्रार्थना करते हैं कि बांग्लादेश में भी जल्द शांति व्यवस्था कायम हो।"
पूज्य बागेश्वर धाम सरकार का बांग्लादेश प्रकरण पर समस्त सनातनी समाज को “संदेश” | Bageshwar Dham Sarkar #bageshwardhamsarkar #bageshwardham pic.twitter.com/F59L4UtZVE
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) August 6, 2024
बांग्लादेश में हिंदू भाई बहन परेशान- धीरेंद्र शास्त्री
इसके साथ ही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बागेश्वर बाबा ने कहा, "बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहन परेशान हैं। मंदिरों में तोड़फोड़ हो रही है। चारों और उपद्रव का अलम है। भारत सरकार से प्रार्थना है कि बहुत जल्दी भारत को अपना विशाल हृदय दिखाते हुए बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए विशेष व्यवस्था के साथ द्वार खोल देने चाहिए। वे बेचारे कहां जाएंगे?"
बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं से अपील
बागेश्वर बाबा ने न्यूजीलैंड से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X वीडियो साझा करते हुए कहा कि हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार से मन व्यथित है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदू लोग सब्र रखें और अपना ध्यान रखें। साथ ही एकता बनाए रखें। किसी भी तरह से किसी के भी विरोध में न पहुंचे। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे आप सबकी रक्षा करें।
ये भी पढ़ें: BJP Leader Beat Youth: जबलपुर में बीजेपी पार्षद पति और उसके गुंडों ने हरिजन युवक को पीटा, पीठ की चमड़ी उधड़ी