Vinesh Phogat Olympics final: विनेश फोगाट ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो पहले कोई महिला रेसलर नहीं कर पाईं...

Vinesh Phogat Olympics final: भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है। तीन ब्रॉन्ज़ मेडल शूटिंग में मिलने के बाद अब रेसलिंग (Vinesh Phogat Olympics final) से बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। विनेश फोगाट ने...
vinesh phogat olympics final  विनेश फोगाट ने ओलंपिक में जो कारनामा किया वो पहले कोई महिला रेसलर नहीं कर पाईं

Vinesh Phogat Olympics final: भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है। तीन ब्रॉन्ज़ मेडल शूटिंग में मिलने के बाद अब रेसलिंग (Vinesh Phogat Olympics final) से बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। विनेश फोगाट ने ओलंपिक में मंगलवार को एक के बाद एक तीन जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली। अब बुधवार को उनका गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला होगा। अगर वो इस मैच में हार भी जाती है तो भी देश को सिल्वर मेडल तो पक्का मिलेगा। लेकिन विनेश की फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है वो भारत को गोल्ड मेडल दिला सकती है।

विनेश फोगाट ने ओलंपिक बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड:

विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा सेमीफाइनल में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो इससे पहले कोई भारतीय महिला पहलवान नहीं कर पाईं। विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई।

सुशील कुमार और रवि दहिया का रिकॉर्ड खतरे में:

ओलंपिक के इतिहास में विनेश फोगाट ने जो कारनामा किया है, उस पर पूरे देश को गर्व हो रहा है। विनेश फोगाट की निगाहें अब गोल्ड मेडल पर टिकी हुई है। अगर वो ऐसा करने में कामयाब हुई तो देश की पहली पहलवान बन जाएगी, जिनके नाम रेसलिंग में गोल्ड मेडल होगा। विनेश से पहले सिर्फ सुशील कुमार और रवि दहिया ओलंपिक के फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं। लेकिन ये दोनों पहलवान फाइनल में हार गए। ऐसे में रेसलिंग में विनेश फोगाट देश को पहला पदक दिला सकती है।

क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हरा दिया:

50 किलोग्राम भारवर्ग के इस सेमीफाइनल मुकाबले में विनेश के सामने क्यूबा की लोपेज गुजमान थी। विनेश फोगाट ने क्यूबा इस पहलवान को 5-0 से हरा दिया। विनेश फोगाट ने पहले राउंड में 1-0 से बढ़त बन ली थी। मैच के अंतिम क्षणों में विनेश ने डबल लेग अटैक करते हुए चार पॉइंट और हासिल किए। रियो ओलंपिक में चोट की वजह से हटने और फिर टोक्यो ओलंपिक में राउंड ऑफ 16 से बाहर हो गई थी। लेकिन अब उन्होंने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympic 2024: जीत के बावजूद लक्ष्य सेन को क्यों फिर खेलना होगा पहले राउंड का बैडमिंटन मैच

Tags :

.