Agar Malwa Crime News: चिकन को लेकर बड़ा बवाल, दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला, फिर ग्रामीणों ने मचाया उत्पात

Agar Malwa Crime News आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में चिकन को लेकर बड़ा बवाल सामने आया है। जिले में  खराब चिकन को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने...
agar malwa crime news  चिकन को लेकर बड़ा बवाल  दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से हमला  फिर ग्रामीणों ने मचाया उत्पात

Agar Malwa Crime News आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में चिकन को लेकर बड़ा बवाल सामने आया है। जिले में  खराब चिकन को लेकर ग्राहक और दुकानदार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने ग्राहक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ग्राहक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आगर मालवा में खराब चिकन पर बड़ा बवाल

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना आगर जिले के गंगापुर (Agar Malwa Crime News) की है। जहां शनिवार रात ग्राहक गोपाल, समीर की दुकान पर चिकन लेने गया था। खराब चिकन देने पर ग्राहक गोपाल ने विरोध किया। देखते ही देखते दुकानदार समीर और गोपाल के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान दुकानदार के पिता और मां ने ग्राहक पर चाकू से वार कर दिया।

चाकू से हमले में युवक गंभीर रूप से घायल

पीठ पर चाकू लगने से ग्राहक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद किसी तरह से बचकर ग्राहक अपने घर पहुंचा और घटना के बारे में बताया। गोपाल की गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, चिकन  को लेकर विवाद के बाद नाराज ग्रामीणों ने दुकानदार के मकान को आग के हवाले कर दिया।

आरोपी दुकानदार और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसडीएम किरण वरवड़े, तहसीलदार आलोक वर्मा सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दुकानदार और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: Witchcraft Murder Case: जादू-टोना के शक में की थी महिला की हत्या, आरोपी को उम्रकैद की सजा दिलाकर पत्नि को दिलाया न्याय

ये भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर से झकझोर देने वाली घटना आई सामने, 'हैवान' ने 'मां' के सामने बच्चों को बेरहमी से कुचला

Tags :

.