MP Weather Update: MP में मौसम ने लिया यू टर्न, प्रदेश में इस दिन तक नहीं होगी आफत की बारिश!
MP Weather Update भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक ने यू टर्न ले लिया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश में भारी बारिश नहीं होने वाली है। फिलहाल प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, उज्जैन, सागर, रीवा जबलपुर और शहडोल में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
16 अगस्त तक भारी बारिश से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, 16 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश से राहत मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। प्रदेश से मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी दूर है। इसलिए भारी बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है। मानसून ट्रफ लाइन करीब आने के बाद फिर से प्रदेश में भारी बारिश होगी। अभी कुछ दिन तक फिलहाल भारी बारिश से राहत मिलने वाली है।
11 अगस्त तक 16 फीसदी अधिक बारिश
हालांकि इस बीच प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश (MP Weather Update) का दौर जारी है। अभी बारिश से पूरी तरह से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून सीजन में प्रदेश में 1 जून से 11 अगस्त तक औसत से 16 फीसदी अधिक बारिश की गई है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज (सोमवार, 12 अगस्त 2024) भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, झाबुआ, टीकमगढ़, बैतूल, छिंदवाड़ा, दतिया, दमोह, कटनी, भिंड, गुना, खजुराहो, छतरपुर, रायसेन, नीमच, राजगढ़, सिवनी, सागर, मैहर, उमरिया, शहडोल और बालाघाट समेत कुछ क्षेत्रों में गरज और चमक (MP Monsoon Update) के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Cow Rescue Bhind: सांपों के बीच 4 दिन से कुएं में फंसी थी गाय, सूचना पर पहुंची टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
ये भी पढ़ें: Bhind Crime News: मिठाई बेचने वाले ने 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का किया प्रयास, फिर ऐसे खुली पोल