Flood in Singrauli: खिलौने की तरह कोल माइंस में बह गई बोलेरो गाड़ी, फिर जो हुआ...
Flood in Singrauli सिंगरौली: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश में नदी, नाले और बांध उफान पर हैं। वहीं, सिंगरौली में भी पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं, सिंगरौली जिले के एनसीएल कोल ब्लॉक में दुद्धीचुआ कोल माइंस (NCL Dudhichua Coal Mine) में देखते ही देखते एक बोलेरो गाड़ी पानी में बह गई। हादसे के वक्त गाड़ी में कई लोग सवार थे।
पानी में बहकर खदान में गिरी बोलेरो गाड़ी
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को झमाझम बारिश के चलते पूरा सिंगरौली शहर पानी-पानी हो गया। 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के बाद यहां गाड़ियां पानी में बहने लगीं। एनसीएल कोल माइंस दुद्धीचुआ में एक बोलेरो पानी के बहाव से बहने लगी। पानी का बहाव इतना तेज था कि बोलेरो ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिल रहा था। गनीमत यह रही कि समय पर सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर और बोलेरो में सवार लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इस दौरान वहां मौजूद दूसरे गाड़ी के ड्राइवर ने वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।
#MadhyaPradesh: सिंगरौली में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, पानी के तेज बहाव में खिलौने की तरह बह गया चौपहिया वाहन, ड्राइवर ने समय रहते मुश्किल से बचाई अपनी जान, देखते ही देखते कोल ब्लॉक के गड्डे में समा गई गाड़ी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा घटना का वीडियो...… pic.twitter.com/CmrXVzUVkd
— MP First (@MPfirstofficial) August 13, 2024
कोल माइंस का निरीक्षण करने निकले थे अधिकारी, वापसी के दौरान हादसा
जानकारी के अनुसार, एनसीआर कॉल ब्लॉक के दुद्धीचुआ कोल माइंस के शिफ्ट इंचार्ज पीएन सिंह कुछ सहयोगियों के साथ खदान क्षेत्र में मशीनों एवं कार्यस्थल का जायजा लेने निकले थे। निरीक्षण करने के बाद लौटते वत्त सड़क पर बरसाती पानी संग पत्थर का टुकड़ा आ गया ऐसे में उनकी बोलेरो गाड़ी तेज बहाव में फंस गई।
... वरना हो सकता था बड़ा हादसा
पानी का बढ़ता दबाव बोलेरो को उल्टी दिशा में धकेलने लगा। ऐसे में पानी की तेज बहाव को देखते हुए कार में सवार शिफ्ट इंचार्ज समेत सभी लोग घबरा गए। अच्छी बात यह रही कि गाड़ी में सवार ने हिम्मत नहीं हारी और सूझबूझ दिखाते हुए बोलेरो छोड़ कर कूद गए। जैसे ही गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी से बाहर कूदे उसके कुछ ही देर में पानी के दबाव के चलते गाड़ी कोल माइंस में बह गई।
ये भी पढ़ें: Rani Kamlapati Train Derail: यात्री ट्रेन के दो कोच पटरी से उतरे, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने मंत्रियों को सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के पास इस जिले का प्रभार