Chhatarpur Love Marriage: परिवार वाले नहीं थे तैयार, पुलिस ने थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, फिर...
वहीं, प्रेमी के परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे। जिसके चलते युवक और युवती काफी परेशान थे। इसी दरम्यान प्रेमिका ने छतरपुर महिला थाने में अपनी फरियाद सुनाई। युवती की शिकायत पर महिला थाना प्रभारी की पहल और समझाइश पर दोनों के परिजन मान गए। परिजनों के मानने के बाद पुलिस वालों ने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी गई।
4 साल से दोनों के बीच प्यार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ललौनी की रचना अहिरवार और सचिन अहिरवार पिछले 4 साल से एक दूसरे को प्यार करते थे। वहीं, सचिन के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन दोनों किसी भी कीमत पर एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। ऐसे में युवती रचना ने छतरपुर महिला थाने में थाना प्रभारी से शादी कराने को लेकर गुहार लगाई।
थाने में बजी शहनाई!
युवती की फरियाद पर थाना प्रभारी (Chhatarpur Mahila Police Station ) ने दोनों के परिजनों को बुलाया और थाने में ही काउंसलिंग कर उन्हें राजी कर लिया। दोनों के परिजनों के राजी होने पर थाने में ही जयमाला मंगा कर प्रेमी जोड़े एक दूसरे को जयमाला पहना कर शादी के बंधन में बंध गए। प्रेमी जोड़े के परिजन ही नहीं बल्कि पुलिस वाले भी इस प्रेम विवाह के साक्षी बने।
ये भी पढ़ें: Vidisha Crime News: DJ बजाने को लेकर दो गुटों में हुई हिंसक झड़प, 8 घायल
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश को नजर अंदाज करना पड़ा भारी, 4 IAS समेत 5 अफसरों के खिलाफ वारंट जारी