Dhar Crime News: धार पुलिस ने नाकेबंदी में पकड़ी 15600 लीटर अवैध शराब, दो गिरफ्तार

Dhar Crime News: धार। जिला पुलिस ने आज ट्रक में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। खेप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी (Dhar Crime News) देते...
dhar crime news  धार पुलिस ने नाकेबंदी में पकड़ी 15600 लीटर अवैध शराब  दो गिरफ्तार

Dhar Crime News: धार। जिला पुलिस ने आज ट्रक में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। खेप के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी (Dhar Crime News) देते हुए बताया कि ट्रक में माउंट बियर की 1165 पेटियां और बेगपाईपर शराब की 196 पेटियां अवैध रुप से ले जाई जा रही थी। इन पेटियों में कुल 15673 लीटर शराब थी जिसकी बाजार कीमत करीब 72 लाख रुपए से अधिक है।

मुखबिर की सूचना पर मारा था छापा

थाना प्रभारा कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर MP 08 HF 9633 में अवैध शराब भरकर कुक्षी की ओर ले जाई जा रही है। इस पर थाना कुक्षी पुलिस ने तुरंत ही एक टीम गठित कर अम्बेडकर चौराहा कुक्षी के पास नाकाबंदी करवा दी। नाकाबंदी में ही उक्त ट्रक आने पर उसे रुकवा कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अवैध शराब की कुल 1361 पेटियां पाई गई। ट्रक चला रहे ड्राईवर एवं क्लीनर के पास इनका वैधानिक लाईसेंस नहीं था। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ड्राईवर, क्लीनर के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

ड्रायवर एवं क्लीनर को अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम- नरपत पिता तेरसिंह डावर निवासी भोर्दू थाना आम्बुआ जिला अलीराजपुर (ड्रायवर) व विजय पिता दीपू कनेश निवासी अंबुआ अलिराजपुर (क्लीनर) बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध 489/24 धारा 34(2), 42 आबकारी एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

15600 लीटर से अधिक की शराब पकड़ी, बाजार कीमत 72 लाख रुपए से अधिक

ट्रक में जब्त की गई शराब की पेटियों में 1165 पेटियां माउंट बियर एवं 196 पेटियां बेगपाईपर की थी जिनमें कुल 15673 लीटर अवैध शराब भरी हुई थी। इनकी बाजार वैल्यू 72,34,160 रुपए आंकी गई हैं। पुलिस ने केस (Dhar Crime News) दर्ज कर मामले में आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने पूरे जिले में अवैध सट्टा, जुआ तथा शराब परिवहन में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के भी आदेश समस्त थाना प्रभारियों को जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

Shivpuri Crime News: दामाद के मोबाइल पर भेज रहा था बेटी की एडिटेड फोटोज, पिता ने आरोपी को तीसरी मंजिल से फेंका

Burhanpur Crime News: बीयर नहीं देने पर RPF के जवान ने युवक को पीटा, शिकायत पर अधिकारी ने दी सफाई

Datia Crime News: कलयुगी मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका, देवदूत बने लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

Tags :

.