Gwalior Crime News: पिता ने बेटी की क्यों कर दी गला दबाकर हत्या, मामला सुन चौंक जाएंगे आप ?
Gwalior Crime News: ग्वालियर। ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पिता द्वारा इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह थाने चला गया और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मृतिका के पास पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसे अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।
दूसरी जाति के युवक से प्रेम के चलते की हत्या
दरअसल, मामला गिरवाई थाने (Gwalior Crime News) का बताया जा रहा है। पिता इस बाद से नाराज था कि उसकी बेटी ने दूसरी जाति के युवक से प्रेम करती थी। नाराज पिता ने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन बेटी के सिर पर तो प्यार का भूत सवार था। काफी समझाने के बाद भी बेटी 6 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। प्रेम प्रसंग के चलते अपने घर से भाग कर वह प्रेमी के पास जा पहुंची। पिता ने बेटी को समझाने के लिए घर पर बुलाया। इस बात को लेकर पुलिस ने बेटी को घर जाकर पिता से बात करने की समझाइस दी।
गला घोंट कर हत्या कर दी
घर पर पिता-पुत्री के बीच झगड़ा हुआ तो पिता ने अपनी साफी से बेटी का गला घोट कर बेदर्दी से उसकी हत्या कर दी। हत्या की चश्मदीद बेटी की मां भी मौके पर थी। घटना के बाद आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बेटी की हत्या करने वाले पिता को हिरासत में लेते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की। एडिशनल एसपी गजेंद्र वर्धमान खुद मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। फिलहाल, मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना किया गया। पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: PM Modi Sister: पिछले 29 वर्षों से PM मोदी को राखी बांध रही है पाक में जन्मी ये मुस्लिम बहन
यह भी पढ़ें: Eco Friendly Rakhi: एमपी के इस गांव में महिलाएं बना रही हैं इकोफ्रेंडली राखी, बाद में जैविक खाद भी बना सकेंगे