MP Weather Update: मध्य प्रदेश में जमकर बरसेंगे बदरा, आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी
MP Weather Update भोपाल: मौसम विभाग ने भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी को लेकर मध्य प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 अगस्त से ले प्रेशर एरिया एक्टिवेट (MP Weather Forecast) हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 21 अगस्त से एक बार फिर तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
अभी और बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर एक कम दबाव (MP Weather Update) का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही हवा के ऊपरी हिस्से में एक चक्रवात भी है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात और उससे लगे हुए दक्षिणी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है, जिसके चलते देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान समय में मानसून ट्रफ समुद्र तल पर शिवपुरी से लेकर सीधी से गुजर रहा है। इसके साथ ही पश्चिमी के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। ऐसे में ग्वालियर, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, हरदा और नर्मदापुरम में आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट (Yellow Alert in MP) जारी किया है।
आकाशीय बिजली और बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में औसत से अधिक बारिश दर्ज कई गई है। अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, अनूपपुर, नरसिंहपुर, सागर, शहडोल, उमरिया, सीधी, श्योपुर, सतना, टीकमगढ़, पांढुर्णा, डिंडौरी, सिंगरौली, रीवा, दमोह, पन्ना, बालाघाट, मैहर और सिवनी में तेज बादल गरजने के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Pagara Dam Overflow: पगारा बांध 12 साल बाद पूरी तरह भरा, 26 गांवों में अलर्ट जारी