Online Summons in MP: मध्य प्रदेश में ऑनलाइन भेजे जाएंगे सरकारी वारंट और समन

Online Summons in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के नए नियमों के अनुसार अब सरकारी समन, वारंट तामिली आदि लोगों के पर्सनल व्हाट्सऐप, ईमेल एवं टेक्स्ट मैसेज के जरिए भेजे जाएंगे। अब रजिस्टर्ड पोस्ट या अन्य साधनों द्वारा भेजे जाने...
online summons in mp  मध्य प्रदेश में ऑनलाइन भेजे जाएंगे सरकारी वारंट और समन

Online Summons in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के नए नियमों के अनुसार अब सरकारी समन, वारंट तामिली आदि लोगों के पर्सनल व्हाट्सऐप, ईमेल एवं टेक्स्ट मैसेज के जरिए भेजे जाएंगे। अब रजिस्टर्ड पोस्ट या अन्य साधनों द्वारा भेजे जाने समन का जमाना जल्द जाने वाला है। इस संबंध में सरकार ने नोटिफिकेशन (Online Summons in MP) भी जारी कर दिया है। अब प्रदेश में सभी यूजर्स को ऑनलाइन ही सरकारी समन मिला करेंगे तथा उस समन को तामिल भी माना जाएगा।

ई-मेल बाउंस बैक नही हुआ तो वो भी तामील माना जाएगा

राज्य में ऑनलाइन समन वारंट भेज कर उसे तामील किए जाने के लिए सभी जरूरी नियम तैयार कर लिए गए हैं। नए कानून के तहत डेढ़ महीने में नियम अब सीधे कोर्ट से समन वारंट जारी किए जा सकेंगे। हालांकि जो आरोपी, गवाह या फरियादी ई-मेल, फोन नंबर या मैसेजिंग ऐप्स का प्रयोग नहीं करते, उन पर ऑनलाइन समन का नियम मान्य नहीं होगा। ऐसे मामलों में थाने का स्टाफ वारंट समन तामील करवाएगा। यदि ईमेल पर भेजा गया समन या वारंट बाउंस बैक नहीं होता है तो इसे तामील माना जाएगा।

ऑनलाइन समन भेजने वाला देश का पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार की नई गाईडलाइन के अनुसार वारंट और समन भेजने के लिए अब से ई-टेक्निक का प्रयोग किया जाएगा ताकि सभी प्रक्रियाओं को तुरंत और समय पर सुनिश्चित किया जा सके। ऑनलाइन समन भेजने वाला सिस्टम शुरू करने के बाद मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां समन भेजने के लिए भी तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।

अभी स्टाफ जाता है समन तामील करवाने

फिलहाल भारत में वारंट और समन भेजने के लिए पुलिसकर्मी तथा अन्य सरकारी स्टाफ की सेवाएं ली जाती हैं। वे वारंट, समन को व्यक्तिगत रूप से लेकर जाते हैं तथा संबंधित व्यक्ति के हाथ में थमाकर उससे रसीदी हस्ताक्षर लेकर आते हैं। लेकिन ऑनलाइन सिस्टम शुरू होने के बाद यह व्यवस्था पूरी तरह बदल जाएगी।

यह भी पढ़ें:

MP Government Cabinet Meeting: मोहन यादव कैबिनेट की अहम बैठक बुधवार को, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Tamia in Madhya Pradesh: अंग्रेज़ अफसर के रास्ता भटकने के नाते तामिया नहीं बन पाया एमपी का पहला हिल स्टेशन, गर्मियों में यहां जरूर जाएं

MP Madrasa News: मोहन सरकार का मदरसों पर बड़ा फैसला, गैर मुसलमानों को नहीं दे सकते धार्मिक शिक्षा, रद्द होगी मान्यता

Tags :

.