Heavy Rain in Bhind: 21 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिले लापता रेस्क्यू जवान, ग्रामीणों की पुलिस से झड़प

Heavy Rain in Bhind: भिंड। शहर के देहात थाना क्षेत्र में तेज पानी के बहाव में बहे दो रेस्क्यू जवानों का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी तलाश में अभी भी टीम जुटी हुई है। मौके पर पूर्व विधायक...
heavy rain in bhind  21 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिले लापता रेस्क्यू जवान  ग्रामीणों की पुलिस से झड़प

Heavy Rain in Bhind: भिंड। शहर के देहात थाना क्षेत्र में तेज पानी के बहाव में बहे दो रेस्क्यू जवानों का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी तलाश में अभी भी टीम जुटी हुई है। मौके पर पूर्व विधायक संजीव सिंह भी पहुंच गए तथा उन्होंने इसके लिए रेस्क्यू टीम की लापरवाही को जिम्मेदार बतााय। इस हादसे से भड़के ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी होने की खबर है।

गाय को बचाने के लिए कूदे युवकों को बचा रहे थे रेस्क्यू जवान

यह पूरा मामला भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के कचोंगरा गांव के कुंवारी नदी का है। यहां नदी में फंसी गाय को निकालने के लिए विजय राजावत नामक युवक कुंवारी नदी (Heavy Rain in Bhind) में कूद गया। पानी के तेज-बहाव के कारण विजय नदी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए ग्रामीण भी नदी में कूद गए। ग्रामीणों ने विजय को नदी से बाहर निकाल लिया, मगर रास्ते में जाते समय विजय की मौत हो गई। साथ ही एक अन्य ग्रामीण भी नदी में फंस गया। उसे बचाने के लिए भिंड रेस्क्यू टीम की तीन सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची थी जिनमें राहुल, प्रवीण व हरदास चौहान शामिल थे।

ग्रामीण को बचाने के चक्कर में लापता हुए दो रेस्क्यू जवान

रेस्क्यू टीम ने नदी में फंसे एक अन्य ग्रामीण को तो निकाल लिया मगर रेस्क्यू टीम के दो जवान तेज बहाव में फंस गए और पानी के साथ बह गए। घटना के 21 घंटे बीत जाने के बाद भी वे अब तक लापता हैं जिन्हें रेस्क्यू टीम अभी तक नहीं खोज पाई है। इस पूरी घटना को लेकर रेस्क्यू टीम मेम्बर्स के परिजन एवं ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाए और पुलिस एवं स्थानीय लोगों में झड़प भी हो गई।

पूर्व विधायक भी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक संजीव सिंह भी वहां पहुंच गए। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीम की लापरवाही से यह हादसा हुआ और इतनी धीमी गति से कार्य हो रहा है जिसकी वजह से ग्रामीण भी नाराज हैं। पूर्व विधायक ने एडिशनल एसपी से कहा कि रेस्क्यू कार्य में तेजी लाई जाए और यथासंभव लापता रेस्क्यू टीम मेम्बर्स को ढूंढा जाए।

यह भी पढ़ें:

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर से प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले

MP Politics: राज्यसभा सीट को लेकर भाजपा में गरमाई सियासत, पार्टी बैठक में नहीं पहुंचे नाराज नेता

MP News – जो संस्थान Non-Muslims को धार्मिक शिक्षा देंगे ऐसे Madrasas को बैन किया जाएगा

Tags :

.