MP Bhopal Jail News: अब जेल के कैदी बेचेंगे पेट्रोल-डीजल, भोपाल के सेंट्रल जेल से होगी शुरुआत

MP Bhopal Jail News: भोपाल। अब जल्द ही मध्य प्रदेश की जेलों में बंद कैदी पेट्रोल-डीजल बेचेंगे। यह नवाचार पहली बार भोपाल की सेंट्रल जेल में शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सेंट्रल जेल (MP Bhopal Jail News) के...
mp bhopal jail news  अब जेल के कैदी बेचेंगे पेट्रोल डीजल  भोपाल के सेंट्रल जेल से होगी शुरुआत

MP Bhopal Jail News: भोपाल। अब जल्द ही मध्य प्रदेश की जेलों में बंद कैदी पेट्रोल-डीजल बेचेंगे। यह नवाचार पहली बार भोपाल की सेंट्रल जेल में शुरू होने जा रहा है। इसके लिए सेंट्रल जेल (MP Bhopal Jail News) के मेन गेट के ठीक सामने एक नया पेट्रोल पंप खोला जाएगा जिसका उद्घाटन अगले एक महीने के अंदर होने की संभावना है।

जेल विभाग देगा जमीन, HP बनाएगा पेट्रोल पंप

अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस पेट्रोल पंप के लिए जमीन जेल विभाग की ओर से आवंटित की गई है। वहीं पेट्रोल पंप का निर्माण हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने किया है। पेट्रोल पंप चलाने के लिए शुरूआत में जो पेट्रोल डीजल चाहिए होगा उसके लिए जेल विभाग हिंदुस्तान पेट्रोलियम से लोन लेगा, जिसे बाद में मुनाफे में से चुकाया जाएगा। खास बात है कि यह पेट्रोल पंप 24 घंटे और सातों दिन खुला रहेगा जिसमें तीन पारियों में बतौर पेट्रोल पंप कर्मी कैदी काम करेंगे।

पेट्रोल पंप पर कैदी और जेल प्रहरी दोनों करेंगे काम

इस नवाचार में पेट्रोल पंप पर ओपन जेल के नौ कैदी रिफिलिंग से लेकर अन्य सभी काम करेंगे। पेट्रोल पंप के मैनेजमेंट का काम जेल के दो प्रहरियों के हाथ में रहेगा। भोपाल में इस नवाचार के लिए कैदी और प्रहरियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है। बता दें कि नवाचार हिंदुस्तान पेट्रोलियम की मदद से किया जा रहा है और अगले महीने तक पेट्रोल पंप शुरू हो जाएगा।

अन्य राज्यों में भी हो चुकी हैं ऐसी पहल

अलग-अलग राज्यों की सरकारें समय-समय पर कैदियों के उत्थान के लिए इस तरह के नवाचार करती है। उदाहरण के लिए राजस्थान में ओपन जेल है, जहां कैदी अपने परिवार के साथ रह सकते हैं। इसी तरह कई अन्य जेलों में कैदियों से हैंडीक्राफ्ट आईटम्स बनवाए जाते हैं जो महंगे दामों पर बिकते हैं। महाराष्ट्र में भी सेंट्रल जेल प्रशासन ने एक रेस्तरां ओपन किया था जहां कैदी ही काम करते हैं। इसमें खाना बनाने से लेकर परोसने तक का काम कैदियों के ही सुपुर्द किया गया है।

यह भी पढ़ें:

MP Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश का ऐसा एक गांव, जहां मौत के बाद भी नसीब नहीं होती दो गज जमीन

MP में बांग्लादेश हिंसा पर बहस के दौरान बड़ा बवाल, युवक ने की पंचर ठीक करने आए मैकेनिक की हत्या

Shivpuri Crime News: छात्रा ने रची खुद के अपहरण की साजिश, बैग में धमकी भरी चिट्ठी छोड़कर हुई थी लापता, ऐसे हुआ खुलासा

Tags :

.