Jabalpur Local News: तेज बारिश में ढ़हा कच्चा मकान, हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बाल-बाल बचे 3 बच्चे

Jabalpur Local News: जबलपुर। जिले के मझौली थाना क्षेत्र गुरूवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली नगर परिषद के वार्ड...
jabalpur local news  तेज बारिश में ढ़हा कच्चा मकान  हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत  बाल बाल बचे 3 बच्चे

Jabalpur Local News: जबलपुर। जिले के मझौली थाना क्षेत्र गुरूवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि तीन बच्चों को बचा लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 के भट्टरिया मोहल्ला में एक कच्चा मकान जमींदोज हो गया। मकान में रहने वाले दंपति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके बच्चे बाल-बाल बच गए। हादसे (Jabalpur Local News) के तुरंत बाद परिजनों एवं ग्रामीणों ने मलबे में दबे पति-पत्नी का रेस्क्यू किया। परन्तु जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी।

तेज बारिश से ढहा कच्चा मकान, पति-पत्नी की मौत

मझौली थाना क्षेत्र में एक कच्चे मकान की दीवार ढ़ह जाने से 43 वर्षीय अशोक दाहिया और उसकी 38 वर्षीय पत्नी विमला बाई की मलबे में दबने से मौत हो गई। मजदूरी करने वाले अशोक दाहिया यहां पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। उसके घर के आस-पास ही उसके भाईबंद सहित अन्य कुटंबी निवास करते है। बुधवार रात में भोजन करने के बाद अशोक और उसकी पत्नी विमला एक कमरे में सोने चले गए। जबकि दूसरे कमरे में उसके तीन बच्चे सो रहे थे। अशोक और विमला जिस कमरे में सो रहे थे। गुरुवार की सुबह अचानक उसकी दीवार भरभरा कर ढ़ह गई। अचानक कच्चे मकान की दीवार ढ़हने से सोते हुये अशोक और विमला को संभलने और बचने का मौका तक नहीं मिला और मलबे में दबने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

मलबा हटाने में देरी से नहीं बच पाई जान

एडीशनल एसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक मृतक अशोक दाहिया के बड़े भाई उद्धव ने मझौली पुलिस को बताया कि वह तीन भाई हैं। सभी भाईयों के मकान आस-पास लगे हुए हैं। रात में सोने से पहले मजदूरी कर लौटकर आये अशोक से उसकी घर परिवार की बातें हुई। फिर वह सोने चला गया। रात में तेज बारिश हुई, जिसमें कच्चा मकान होने में पड़ोसी रामकुमार के मकान से सटी दीवार अचानक भरभरा कर ढह गई। मकान का पूरा छप्पर कमरे में सो रहे अशोक और विमला के ऊपर आकर गिरी।

मलबा गिरने और उसके नीचे दबने के बाद दोनों चीख पुकार करने लगे, जिस पर वह और पड़ौसी बचाने के लिये दौड़े और आनन फानन में मलबा को हटाने का काम शुरू किया। बड़ी मुश्किल से बल्ली और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकालकर मझौली सामुदायिक अस्पताल लेकर भागे। लेकिन डॉक्टर के पास पहुंचने से पहले ही अशोक और विमला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिस पर मझौली पुलिस ने दोनों के शवों का मर्ग पंचनामा दर्ज पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

विधायक भी मिलने पहुंचे

जिले की मझौली नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-बारह में एक मकान की दीवार गिरने की घटना (Jabalpur Local News) में मृत दंपत्ति के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्देशानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पहुंचकर मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक प्रकट किया और उन्हें ढांढस बंधाया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंच चुके थे।

मृत दंपति के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

तहसीलदार मझौली आदित्य जंघेला के मुताबिक दीवार गिरने की घटना में मृत दंपत्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ ही मकान को पहुंची क्षति के लिये भी 30 हजार रुपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने घटना के बारे में बताया कि बीती रात अशोक दाहिया और विमला दाहिया अपने घर के कच्चे हिस्से में सो रहे थे। बारिश की वजह से दीवार गिर जाने के कारण उसमें दबकर दोनों की मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें:

Katni City News: GRP थाना प्रभारी ने की नाबालिग लड़के और उसकी दादी की पिटाई, पीड़ितों से मिलेंगे जीतू पटवारी, सरकार पर भी बोला हमला

Jabalpur High Court News: जूडा ने हाईकोर्ट में सौंपा सुरक्षा सहित 10 सूत्रीय मांग पत्र, मुख्य न्यायाधीश की डबल बैंच में होगी सुनवाई

Hidden Gems of Madhya Pradesh: ये पांच जगहें हैं मध्य प्रदेश के छुपे हुए रत्न, इनको ना देखा तो क्या देखा

Tags :

.