MP में जमकर बरसेंगे बदरा, इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से...
mp में जमकर बरसेंगे बदरा  इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert in MP भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट (MP Weather Forecast) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज (शुक्रवार, 30 अगस्त) भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अनूपपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, सतना, शहडोल, पन्ना, कटनी, मैहर, मंडला, डिंडोरी और पांढुर्ना में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम की ओर बढ़ते हुए, कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों से उत्तर-पूर्व अरब सागर में उभरेगा और 30 अगस्त को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसके बाद, यह अगले 2 दिनों के दौरान भारतीय तट से दूर उत्तर-पूर्व अरब सागर में लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत और आसपास के इलाकों में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। अभी मानसून की स्थिति मध्य भारत के उदयपुर, शिवपुरी, सीधी, अंबिकापुर और बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती घुमाव भी बना है, जो उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। आने वाले कुछ घंटों में इस चक्रवाती घुमाव का असर देखने को मिल सकता है। इस प्रभाव के चलते कई क्षेत्रों में एक बार फिर से तेज बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Disclosure Of Murder Case: टेस्ट ट्यूब बेबी से जन्मे युवक के मर्डर ने पुलिस की उड़ा दी थी नींद, इस पैंतरे से जाल में फंसा आरोपी

ये भी पढ़ें: Dalit Assault Video: सालभर पुराने कांड से विरोधियों के निशाने पर आई मोहन सरकार, जानिए पूरा घटनाक्रम

Tags :

.