MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
MP Heavy Rain Alert भोपाल: सितंबर शुरू होने के साथ ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मानसून का मजबूत तंत्र सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 35 जिलों में अलर्ट (MP Heavy Rain Alert) जारी किया है। कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों से नदी-नालों और तालाब से दूर रहने की अपील की है।
मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट
प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से बारिश (Yellow Alert in MP) का दौर जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, जबलपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, मंडला, बुरहानपुर, रायसेन, सीहोर, देवास, दमोह, सागर, बालाघाट, खंडवा और सिवनी में भारी बारिश की संभावना है।
The CS “ASNA” over NW Arabian Sea moved WSWwards with a speed of 13 kmph and lat 23.0°N and long 62.3°E, 670 km west of Naliya, 540 km WSW of Karachi. Likely to move SWwards over NW Arabian Sea and weaken gradually into a DD by evng of today, the 1stSept and into a D by mrng
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2024
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश
इसके साथ ही, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, शाजापुर, शिवपुरी, झाबुआ, धार, गुना, रतलाम, आगर मालवा, नीमच और अशोकनगर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के अधिकांश डैम 80 फीसदी तक भर चुके हैं। कई इलाके जलमग्न हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर डैम के गेट खोल दिए गए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट (MP Weather Forecast) जारी किया गया है।
The CS “ASNA” over NW and adjoining NE Arabian Sea moved WSWwards over NW Arabian Sea about, 500km WSW of Karachi, 250 km SSW of Pasni and 440 km east of Muscat . It is likely to move SWwards over northwest Arabian Sea and weaken gradually into a DD by evening of 01 september.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 1, 2024
मध्य प्रदेश में औसत से अधिक बारिश
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में (31 अगस्त तक) औसत से 11 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में औसत से 10 फीसदी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में औसत से 12 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने में भी प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Betul News: स्कूल की दीवारों पर असामाजिक तत्वों ने लिखे गंदे स्लोगन, छात्रों के आने से पहले टीचर्स ने पोती दीवारें
ये भी पढ़ें: शैक्षणिक यात्रा पर निकले स्कूली बच्चों की बस पर पथराव, बदमाशों ने खुलेआम लहराए देसी कट्टे