Shivpuri News: पति ने लाड़ली बहना योजना से कटवाया नाम, पत्नी ने कलेक्टर से की शिकायत

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में एक पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इससे वे अलग-अलग रहने लगे। विवाद के बाद से ही पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए एक प्लान बनाया। उसने अपनी पत्नी से...
shivpuri news  पति ने लाड़ली बहना योजना से कटवाया नाम  पत्नी ने कलेक्टर से की शिकायत

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में एक पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इससे वे अलग-अलग रहने लगे। विवाद के बाद से ही पति ने अपनी पत्नी से बदला लेने के लिए एक प्लान बनाया। उसने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद में साजिश रचते हुए पत्नी को मिलने वाली लाड़ली बहना योजना की राशि को बंद करवा दिया। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में की है। महिला की मांग हैं कि उसके खातें में आने वाली लाड़ली बहना की राशि को फिर शुरू कराया जाए।

पति ने झगड़ा कर घर से निकाला

शहर के सिद्धी विनायक अस्पताल के पास किराए के मकान में रह रही गीता प्रजापति ने बताया कि वह तेंदुआ थाना क्षेत्र के गांव (Shivpuri News) की रहने वाली है। उसकी शादी 14 साल पहले कमलागंज बाबू क़्वार्टर क्षेत्र के रहने वाले विनोद प्रजापति से हुई थी। उसके दो बेटे भी हैं। करीब डेढ़ साल पहले पति ने झगड़ा कर उसे घर से निकाल दिया था। उसके दोनों बेटों और बैंक खाते अन्य दस्तावेज पति ने अपने पास रख लिए थे। तभी से वह किराए का कमरा लेकर मजदूरी कर गुजर बसर कर रह है।

लाड़ली बहना योजना से कटवाया नाम

गीता ने बताया कि उसका नाम लाड़ली बहना योजना में जुड़ा हुआ था। उसके बैंक खाते में योजना के पैसे भी आने लगे थे। उसके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर पति ने घर से निकालने के बाद अपने पास रख लिया। इसी मोबाइल सिम के जरिए खाते में आए पैसों को पति ने निकाल लिए थे। इसके बाद साजिश रचते हुए लाड़ली बहना कार्यालय में जाकर ससुराल पक्ष द्वारा एक आवेदन दिया और आवेदन में लिखा कि लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं चाहिए।

इसके चलते उसके खाते में अब लाड़ली बहना योजना की राशि आना बंद हो गई। गीता प्रजापति का कहना हैं कि वह मजदूरी करके अपना पेट पाल रही है। ऐसे में लाड़ली बहना योजना की राशि से उसे सहयोग मिलता था लेकिन नाम कट जाने से उसे अब लाभ नहीं मिल पा रहा है। आज जन सुनवाई में वह पहुंची, जहां उसने लाड़ली बहना योजना में नाम जोड़े जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें: 

मोहन कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, बीना और जुन्नारदेव को जिला बनाने पर चर्चा संभव

ग्वालियर जिले के सबसे बड़े अस्पताल में भीषण हादसा, ICU में AC में ब्लास्ट होने से एक मरीज की मौत

Tags :

.