Champat Rai Ram Mandir: कांग्रेस करेगी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अभिनंदन का विरोध, बताया मां अहिल्या के आदर्शों के खिलाफ

Champat Rai Ram Mandir: भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 सितंबर को आयोजित होने वाला राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम खटाई में पड़ गया है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी...
champat rai ram mandir  कांग्रेस करेगी राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अभिनंदन का विरोध  बताया मां अहिल्या के आदर्शों के खिलाफ

Champat Rai Ram Mandir: भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 सितंबर को आयोजित होने वाला राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम खटाई में पड़ गया है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने अभिनंदन समारोह का विरोध किया है। पार्टी ने चंपत राय (Champat Rai Ram Mandir) के अभिनंदन को मां अहिल्या के आदर्शों के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध करने की बात कही है।

के. के. मिश्रा ने ट्वीट कर जताया विरोध

कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह पुण्यश्लोका मां अहिल्या का घोर अपमान, करेंगे विरोध, इंदौर के गरिमामयी अहिल्योत्सव समारोह समिति के सम्मानित 5 सदस्यों को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्यशासन द्वारा गठित समिति में राम जन्म भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के शामिल होने पर हार्दिक बधाई! अफ़सोस है कि सभी वर्ग की आस्थाओं की सहभागिता को समर्पित यह समिति बिना किसी की सहमति से आगामी 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे इंदौर के RNT मार्ग स्थित रवीन्द्रनाट्य गृह में उक्त ट्रस्ट जुड़े उन चंपतराय का नागरिक अभिनंदन करने जा रही है, जिनके ख़िलाफ़ अयोध्या में राममंदिर के लिये भूमि ख़रीदी में हुए संगीन और प्रामाणिक भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं….?”

उन्होंने आगे लिखा, “यह राजनैतिक आयोजन पूर्णतः हमारी अस्मिता,सम्मान और वैश्विक पहचान मां अहिल्या के आदर्शों के ख़िलाफ़ है, यदि इसे निरस्त नहीं किया गया तो हम कार्यक्रम स्थल पर ही इसका विरोध करेंगे। माँ अहिल्या के आदर्शों को समर्पित हमारी आदर्श नेता आदरणीया @S_MahajanLS जी से मेरी सादर प्रार्थना है कि वे कृपाकर हमारी माता के सम्मान के नाम पर उनके आदर्शों का अपमान करने वाले इस घृणित आयोजन को रोकने हेतु संदर्भितों को निर्देश दें…”

अयोध्या राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे कांग्रेसी नेता

के.के. मिश्रा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि जिन्हें रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का अभिनंदन करना है, वे मां अहिल्या के नाम का दुरुपयोग न करें बल्कि निजी स्तर या अपनी संस्थाओं के नाम पर करेंगे तो हमें किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं होगी। आपको बता दें कि कांग्रेस के बहुत से नेता अयोध्या में बने राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे। कुछ नेताओं ने कहा था कि हम राम मंदिर में दर्शन करने के लिए सही समय पर जाएंगे, हालांकि सही समय की उन्होंने व्याख्या नहीं की थी।

यह भी पढ़ें:

PM Awas Yojana MP: फर्जी खाते खुलवाकर डकारे पीएम आवास योजना के पैसे, लाखों की ऐसे हुई धांधली

MP Govt Employees News: सरकार की ढील का नतीजा, सवा लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ जबरदस्त नुकसान

Madhya Pradesh की इस मिठाई का स्वाद ऐसा जो एक बार खाये वो खाता रह जाये…!!

Tags :

.