MP Rape Case News: राज्य में महिलाओं के साथ रेप और अन्य बढ़ते अपराधों पर बुरे घिरे सीएम मोहन यादव!

MP Rape Case News: भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। महिला अपराध सेल में दर्ज मामलों का रिकॉर्ड देखने के बाद पता चला है कि पिछले...
mp rape case news  राज्य में महिलाओं के साथ रेप और अन्य बढ़ते अपराधों पर बुरे घिरे सीएम मोहन यादव

MP Rape Case News: भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। महिला अपराध सेल में दर्ज मामलों का रिकॉर्ड देखने के बाद पता चला है कि पिछले चार सालों में महिला के साथ होने वाले दुष्कर्म तथा अन्य अपराधों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। अभी इस तरह के कुल 1,52,570 मामले दर्ज हैं, खास बात यह है कि इनमें से 90 प्रतिशत मामले लिव इन रिलेशन के हैं। परन्तु मोहन सरकार अपने पिछले 8 महीने के कार्यकाल में तेजी से बढ़ते रेप (MP Rape Case News) के मामलों के चलते कटघरे में है।

उज्जैन में महिला से सरेआम रेप की घटना आई सामने

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन में रेप की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इस बार महिला से सरेआम रेप किया गया, साथ ही वीडियो भी बनाया जाता है। इसी तरह पिछले साल अक्टूबर में 12 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ। इनके अलावा भी पिछले साल में रेप के कई मामले अलग-अलग शहरों में सामने आए जिनमें बड़े और छोटे शहर शामिल हैं। NCRB याने नेशनल क्राइम रिसर्च ब्यूरो के मुताबिक 2023 की रिपोर्ट के अनुसार साल 2022 में मध्यप्रदेश में रेप के कुल 3029 केस सामने आए थे। इस लिस्ट में राजस्थान टॉप पर रहा जहां रेप के कुल 5,399 केस दर्ज किए गए ।

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं महिला अपराधों के साथ अन्य अपराध

डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्रीकाल में लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला अपराध (MP Rape Case News) के अलावा रेत माफिया, भूमाफिया, शिक्षा माफियाओं के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। दबंगों का कहर लगातार गरीबों पर टूट रहा है। आए दिन कभी ट्रैक्टर से कुचलने की घटना, तो कभी जमीनों पर अवैध कब्जे, इन सबको लेकर सीएम सवालों के घेरे में हैं। रेत माफिया पर तो कार्रवाई दिखावे की होती है। जब मामला तूल पकड़ता है तो कार्रवाई के नाम पर एक्शन लिया जाता है, घर पर बुलडोजर चला दिया जाता है। लेकिन कानून व्यवस्था जिनके जिम्मे है, उस बड़े अधिकारी और उनके चेन पर करवाई नहीं होती।

सीएम के पास हैं एक से अधिक विभाग

इन्हीं मामलों को लेकर कांग्रेस न सिर्फ सरकार को घेर रही है बल्कि बीजेपी संगठन को भी घेरते हुए बढ़ते अपराधों में बीजेपी नेताओं की संलिप्तता बताई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कहते हैं कि विपक्ष जनता की आवाज उठा रहा है। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव को आड़े हाथों लिया। यहां एक तथ्य यह भी है कि दरअसल सीएम मोहन यादव के पास कई और विभाग भी हैं, खास तौर से गृह विभाग भी उन्हीं के पास है। ऐसे में प्रदेश में गृहमंत्री नहीं होना बढ़ते अपराधों के पीछे बड़ा कारण है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बताते हैं सरकार को बदनाम करने की साजिश

राज्य की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में लगातार बढ़ते अपराध और दुष्कर्म (MP Rape Case News) के मामलों पर प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा कहते हैं कि विपक्ष के पास कोई मुद्दे नहीं हैं। अगर कहीं भी, किसी भी प्रकार की गलत हरकत की हैं तो वो ये सोच लें कि ये बीजेपी की सरकार है, कोई बचेगा नहीं, कांग्रेस की सरकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि जीतू पटवारी मध्य प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कानून अपने हिसाब से काम करेगा, ना कि जीतू पटवारी और कांग्रेस के हिसाब से।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Umaria Crime News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

Gwalior Crime News: पोहे के बजाय काजू-बादाम खाने को दिए तो नवविवाहिता ने कर ली आत्महत्या!

Tags :

.