Congress Appointed Secretaries: कांग्रेस महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने MP प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी

Congress Appointed Secretaries: भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सिंह ने जिलेवार क्षेत्रों के साथ कांग्रेस कमेटी...
congress appointed secretaries  कांग्रेस महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह ने mp प्रभारी सचिवों को जिलेवार सौंपी जिम्मेदारी

Congress Appointed Secretaries: भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सिंह ने जिलेवार क्षेत्रों के साथ कांग्रेस कमेटी के सचिवों और संयुक्त सचिव को नियुक्ति प्रदान की है। कांग्रेस अभी से अपनी तैयारियों में लगी हुई है जिससे कि भविष्य में होने वाले चुनावों में मजबूती से दावेदारी पेश कर सके।

इन जिलों में सचिवों को सौंपी गई जिम्मेदारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश प्रभारी संजय दत्त को झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, शाजापुर, आगर मालवा, उणज्जैन, देवास, इंदौर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन जिलों में दत्त के साथ समन्वय बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल को भी शामिल किया गया है।

चंदन यादव को भी मिली जिम्मेदारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी चंदन यादव को श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना और जबलपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यादव के साथ समन्वय के लिए युवा कांग्रेस और इंटक को भी शामिल कर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आनंद चौधरी और रनविजय को मिली ये जिम्मेदारी

इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी आनंद चौधरी को रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिण्डौरी, अनूपपुर आदि जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भी इन जिलों में समन्वय हेतु चौधरी के साथ जोड़ा गया है। वहीं, रनविजय सिंह लोचभ को कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट

Umaria Crime News: दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी

Tags :

.