Digvijay Singh Controversy: दिग्विजय सिंह ने कहा, RSS के इशारे पर मुसलमानों को टारगेट कर रही है राज्य सरकार
Digvijay Singh Controversy: इंदौर। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि आरएसएस के इशारे पर मध्य प्रदेश सरकार मुसलमानों को टारगेट कर रही है। सिंह छतरपुर में सिटी कोतवाली पर हुए पथराव तथा उसके बाद आरोपियों के घर बुलडोजर से ढहाए जाने की घटना के बारे में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि छतरपुर में झूठे आरोपों में मुसलमानों के घर गिराए जा रहे हैं। सिंह ने इस संबंध में इंदौर हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई करने की भी मांग की है।
कहा, सरकार ने कलेक्टर्स को मुसलमानों के घर गिराने के आदेश दिए हैं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर्स को मुस्लिमों के घर गिराए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पास भिंड कलेक्टर का ऑडियो (Digvijay Singh Controversy) है जिसमें वह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि सरकार का आदेश है कि मुसलमानों के घर गिराओं, हिंदुओं के नहीं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि बडवानी में एक मुस्लिम के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन उस पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाकर घर गिरा दिया गया। इसी तरह भिंड में एक हत्या मामले में शामिल मुसलमानों का घर गिरा दिया लेकिन हिंदु का घर नहीं गिराया। सिंह ने राज्य में चल रही बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ बोलते हुए कहा कि मैं लीगल टीम से चर्चा करके सुप्रीम कोर्ट में इंटर विनर बनूंगा।
दिग्विजय सिंह का वीडी शर्मा पर बड़ा पलटवार
वीडी शर्मा को बताया नपुंसक
वीडी शर्मा का नपुंसक होने पर मुझे खेद है - दिग्विजय@digvijaya_28 @vdsharmabjp #DigvijayaSingh #VDSharma #MadhyaPradeshPolitics #BJP #Congress #MPews #MPFirst pic.twitter.com/mm55wreou7— MP First (@MPfirstofficial) September 7, 2024
वीडी शर्मा को बताया नपुंसक
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिग्विजय सिंह से सवाल पूछा गया कि भाजपा उन्हें आतंकियों का समर्थक मानती है तो उनका क्या कहना है। इस पर कांग्रेसी नेता ने कहा कि भाजपा केन्द्र, राज्य और नगर पालिका/ नगर निगम में सत्ता हासिल कर ट्रिपल इंजन सरकार चला रही है फिर भी आतंकियों का सपोर्टर होने के बावजूद मुझ पर कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता वीडी शर्मा को नपुंसक बताते हुए कहा कि इतनी पावर होने के बाद भी यदि वे मेरे खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे तो उन्हें नपुंसक ही कहना चाहिए।
हाल ही मुसलमानों को लेकर दिया था विवादास्पद बयान
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने विवादास्पद बयान के चलते चर्चा में आ गए हैं। मुस्लिम युवाओं की शिक्षा और नौकरी को लेकर दिए गए उनके बयान पर जमकर सियासत हो रही है। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिमों की हालत एससी, एसटी जैसी हो गई है। सिंह के इस बयान पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है।
यह भी पढ़ें:
Congress नेता Digvijaya Singh ने क्यों खोल दिए अपने संबंधों के राज?
सावधान! MP में डेंगू का कहर, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या, जानिए लक्षण और बचने के उपाय