Heavy Rain in Shivpuri: शिवपुरी में बाढ़ के हालात, सिंधिया के कार्यक्रम में टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन बहा, ग्रामीणों ने बचाई 4 लोगों की जान

Heavy Rain in Shivpuri: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रात भर से हो रही बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन चुके हैं। जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। शहर में भी कई स्थानों पर पानी (Heavy...
heavy rain in shivpuri  शिवपुरी में बाढ़ के हालात  सिंधिया के कार्यक्रम में टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन बहा  ग्रामीणों ने बचाई 4 लोगों की जान

Heavy Rain in Shivpuri: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रात भर से हो रही बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन चुके हैं। जिले में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। शहर में भी कई स्थानों पर पानी (Heavy Rain in Shivpuri) भरा हुआ है। आज गुरूवार की सुबह एक लोडिंग ऑटो उफान मारते नाले को पार करते समय बह गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों ने लोडिंग ऑटो में सवार लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।

सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन तेज बहाव में बहा

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान भरकर ले जा रहा एक लोडिंग वाहन कोटा गांव के उफान मारते नाले को पार करते वक्त रपटे से वह गया। पुलिया से नीचे गिरने के बाद लोडिंग वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गया। लोडिंग में सवार चार लोगों ने लोडिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई। बाद में वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 सितंबर गुरुवार को हातोद पंचायत में पीएम जनमन आवास की कालोनी का उद्घाटन करने पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा लोडिंग वाहन टेंट ले जाते वक्त रपटे से बह गया। घटना के बाद मजदूर मायाराम जाटव, रिंकेश जाटव, विष्णु जाटव और कल्लन जाटव को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि लोडिंग वाहन नाले में डूबा हुआ है।

नरवर में भारी बारिश, बाढ़ जैसे हालात, खोले गए अटल सागर डेम के चार गेट

शिवपुरी में भारी बारिश के चलते नरवर में हालात बिगड़ चुके हैं। रातभर नरवर में हुई मूसलाधार बारिश (Heavy Rain in Shivpuri) से कस्बे का लखना तालाब ओवरफ्लो हो गया, जिससे सड़कों पर नदियां बहने लगी हैं। इसके अतिरिक्त तालाब का पानी निकलकर खेतों में भर गया है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज सुबह 9 बजे अटल सागर (मडीखेड़ा) डेम के चार गेटों को खोल दिया गया है। यहां से 680 क्युमेस पानी छोड़ा जा रहा हैं। यह पानी मोहनी डेम में पहुंच रहा है।

मोहनी डेम में भी पानी की अत्यधिक आवक के चलते मोहनी डेम के गेटों को भी खोल दिया गया है। यह पानी नरवर क्षेत्र में सिंध नदी से होकर निकलता है। इससे नरवर में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं। वहीं भारी बारिश के अलर्ट के बाद आज मडीखेड़ा डेम के चार गेट खोल दिए गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक़ शिवपुरी जिले में मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे से सुबह आठ बजे तक 66 मिमी बारिश दर्ज हुई। इसके अतिरिक्त अशोकनगर-गुना में भी हुई अधिक बारिश के चलते शिवपुरी के नदी नाले उफान पर है।

यह भी पढ़ें:

MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए

Seoni Heavy Rain: सिवनी में अतिवृष्टि से कई इलाकों के घरों में भरा पानी, घरों में रखा सामान हुआ बर्बाद

Train Cancelled List: सितंबर-अक्टूबर में रद्द हुईं 58 ट्रेनें, 18 के रूट चेंज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Tags :

.