Morena Suicide News: फ्री फायर गेम बना मौत का खेल, 17-वर्षीय लड़के ने गेम खेलते हुए कर ली आत्महत्या
Morena Suicide News: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में 17 वर्षीय लड़के ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक ने आत्महत्या से एक दिन पहले ही अपनी मां से पूछा था कि यदि कोई इतनी ऊंचाई से गिर जाए तो उसका क्या होगा? हैरान कर देने वाली इस घटना में यह भी सामने आया कि लड़का चौथी मंजिल से कूदने से पूर्व फ्री फायर गेम खेल रहा था कि अचानक ही उसने अपनी जान (Morena Suicide News) दे दी।
आधी रात बाद गेम खेल रहा था, अचानक ही छत से कूद गया
अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 की है। यहां पर अतरसूमा टाउनशिप में ब्लॉक 14 में मृतक लड़के का परिवार रहता है। उसने एक दिन पहले ही अपनी मां से सवाल किया था कि अगर कोई व्यक्ति यहां से गिर जाए तो उसकी क्या स्थिति होगी। इसके बाद वह अपने रूम में जाकर गेम खेलने लग गया। उसने रात को लगभग डेढ़ बजे तक फ्री फायर गेम खेला और इसके बाद अचानक ही चौथी मंजिल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
सुबह परिजन उठे, तब एंबुलेंस से पहुचांया हॉस्पिटल
बताया जा रहा है कि सुबह उठने पर जब परिजनों को घटना का पता चला तो उसे तुरंत एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। अपनी शरीर में लगी गंभीर चोटों के चलते उसकी इलाज के दौरान ही अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला (Morena Suicide News) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लग गई थी फ्री फायर गेम खेलने की लत
पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या का ही मामला है परन्तु आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उसके पिता टाइल्स मिस्त्री का काम करते हैं जबकि वह खुद बेंगलुरू में एक मिठाई की दुकान पर हेल्पर था। मृतक लड़के के परिजनों के अनुसार वह बेंगलुरु में रह रहा था। हाल ही वह मुरैना आया था जहां उसी फ्री फायर गेम खेलने की लत लग गई। पिता का कहना था कि वह दिन गेम खेलता रहता था। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें:
Panna Crime News: उधारी ना चुका पाने के कारण मजदूर को जहर खिला कर उतारा मौत के घाट
Indore Crime News: मकान हड़पने के लिए पड़ोसी ने खोद डाली सुरंग, शिकायत करने पर भी नहीं जागी पुलिस