Seoni Flood: टूटी पुलिया फिर बनी मुसीबत, खाट के सहारे ग्रामीणों ने उफनाते बरसाती नाले को पार करने के किए कई प्रयास, वीडियो हुआ वायरल
Seoni Flood: सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ग्रामीण गिरते पानी में एक बीमार को उफनाते बरसाती नाले से पार कराने का प्रयास करते दिख रहे हैं मगर कई बार प्रयास करने के बाद भी वे उस बीमार को उफनाते बरसाती नाले (Seoni Flood) को पार नहीं करवा पाते हैं जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।
वर्षों पूर्व बही पुलिया आज भी है अधूरी
आपको बता दें कि घंसौर विकासखंड के ग्राम दमपुरी में कई वर्ष पहले एक पुलिया बरसात में बह गई थी जो आज भी नही बन पाई है। परन्तु इस ओर न तो किसी अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान जा रहा है न ही जनप्रतिनिधियों का। सबसे बड़ी बात कि आज भी मजबूर ग्रामीण इसी तरह से नाला पार करने को मजबूर हैं।
1 सितंबर से क्रमिक हड़ताल पर भी बैठे हैं ग्रामीण
टूटी हुई पुलिया का निर्माण कार्य न होने के कारण ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन निवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते अब ग्रामीण एक सितंबर से सामूहिक रूप से क्रमिक हड़ताल पर भी बैठे हुए हैं जो विगत 10 दिनों से लगातार जारी है। इसी बीच हुई तेज बारिश के कारण बाढ़ आ जाने की वजह से जहां एक बीमार व्यक्ति को नाला पार नहीं कराया जा सका तो वही दूसरी ओर ग्रामीणों के अनुसार उनके द्वारा की जा रही क्रमिक हड़ताल की सुध लेने नहीं अभी तक विधायक नहीं पहुंचे और ना ही सांसद। हालांकि सांसद फगन सिंह कुलस्ते इसी क्षेत्र में तीन बार दौरा भी कर चुके हैं।
आक्रोशित ग्रामीण कर सकते हैं आंदोलन
टूटी हुई पुलिया (Seoni Flood) के निर्माण कार्य न होने से अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यदि जल्द ही उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह तहसील स्तर से लेकर कलेक्ट्रेट सिवनी तक का घेराव एवं धरना आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों द्वारा ऐसे सभी कार्यों की समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
सांसद, विधायक हैं सब मौन
घंसौर विकासखंड की दमपुरी ग्राम की टूटी हुई पुलिया के बारे में सांसद एवं विधायक को जानकारी होने के बाद भी सब मौन बैठे हुए हैं। इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई भी नहीं है। हम आपको बता दें कि इस क्षेत्र के सांसद फग्गन सिंह कुलसते हैं एवं विधायक योगेंद्र सिंह बाबा हैं। परन्तु स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन ग्रामीणों की मांग पर चुप्पी साधे बैठे हुए हैं जिससे अब ग्रामीणों में और भी ज्यादा आक्रोश देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए