Gwalior Flood News: ग्वालियर में बाढ़ के हालात, हैदराबाद से NDRF की स्पेशल टीम बुलाई गई, हेलीकॉप्टर भी बचाव में जुटे
Gwalior Flood News: ग्वालियर। जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पूरे ग्वालियर में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। कई जगहों पर जल भराव होने की वजह से आवागमन के सभी संपर्क मार्ग टूट गए हैं। जिले में सेंकरा एवं डबरा में भी काफी लोग बाढ़ (Gwalior Flood News) के पानी में फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है।
मुरार नदी में जलस्तर बढ़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त
ग्वालियर शहर में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मुरार नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते हुरावली चौराहे का रास्ता बंद हो गया है। आसपास की कॉलोनी और चौराहे पर बने बाजार, बैंक रेस्टोरेंट और किराने की दुकानों के बेसमेंट डूब गए हैं। जिले के डबरा भितरवाल तहसील में भी अतिवर्षा के चलते स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी है। डबरा में नंदू का डेरा सराफा बाजार, चीनोर रोड और वार्ड नंबर 22 पूरी तरह से पानी में डूब चुके हैं। कुछ स्थानों पर तो एक मंजिल तक पानी भर चुका है। कई कच्चे मकान भी ढह गए हैं।
#Gwalior :-ग्वालियर शहर में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मुरार नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते हुरावली चौराहे का रास्ता बंद हो गया है। आसपास की कॉलोनी और चौराहे पर बने बाजार, बैंक रेस्टोरेंट और किराने की दुकानों के बेसमेंट डूब गए हैं। ग्राउंड रिपोर्ट में देखिए क्या… pic.twitter.com/ppJtcxtPIm— MP First (@MPfirstofficial) September 12, 2024
हैदराबाद से NDRF का 60 सदस्यीय दल रवाना, हेलीकॉप्टर से करेंगे एयरलिफ्ट
राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य शुरु कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों को बचाने में जुटा हुआ है। चारों ओर जल भराव होने के फंसे लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित रूप से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए हैदराबाद से वायुसेना के विशेष विमान से एनडीआरएफ का 60 सदस्यीय दल ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है। ग्वालियर एयरपोर्ट के यह दल दो अलग-अलग टीमों में बंटकर हेलीकॉप्टर द्वारा लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम करेगा।
मुख्यमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, बचाव तैयारियों की हुई समीक्षा
राज्य में अतिवर्षा के चलते बिगड़ते हालातों के बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सुबह दस बजे सीएम हाउस में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई। इस बैठक में राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर, डीएसपी, एसपी, सभी संभागीय आयुक्त तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे। सीएम ने बैठक में बाढ़ की संभावित स्थिति तथा संभावित बचाव तैयारियों की समीक्षा ली। उन्होंने सभी अधिकारियों तथा विभाग के प्रमुखों को बाढ़ से बचाव के लिए हरसंभव तैयारी रखने को भी कहा है।
यह भी पढ़ें:
MP Flood News: भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
MP Heavy Rain Alert: भारी बारिश को लेकर इन जिलों में रेड अलर्ट जारी, कई बांधों के गेट खोले गए