MP Flood News: पहूज नदी में जलस्तर बढ़ने से भांडेर में आई बाढ़, घरों में पहुंचा नदी का पानी, सब तहस-नहस
MP Flood News: दतिया। जिले में अतिवृष्टि के कारण नदियां उफान पर हैं। भांडेर में बारिस की वजह से लोग चारों ओर त्राहिमाम हो रहे हैं। एक ओर करीब 40 घंटे से आसमान से पानी की बरसात जारी है तो वहीं दूसरी ओर बैराज बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की सीमा कायम करने वाली पहूज नदी अपने रौद्र रूप में आ गई। इसके चलते नदी का पानी एवं धारा भांडेर के वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 वरकीसरांय एवं ठाकुर पुरा के घरों में पानी घुस चुका है।
फसल और पशु तैरते दिखाई दिए
हालत यह है कि मकान करीब आधे पानी के डूब चुके हैं, जबकि मकान में रखा गेहूं, चावल व अन्य धान सहित पशु भी पानी में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से सुरक्षित तरीके से निकलकर उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में पहुंच कर सुरक्षित रहें। भांडेर तहसील के ग्राम पंचायत बेरछ में अपने खेतों में काम कर रहे 18 किसान महिला एवं पुरुष पहूज नदी में तेजी से पानी बढ़ने की वजह से बाढ़ में फंस गए। जिन्हें SDERF तथा जिला प्रशासन की टीम की मदद से सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया गया।
पानी से हुआ सब तहस-नहस
नदी में जल बहाव की जानकारी लेने के लिए राजघाट नहर के इंजी. मोहित जैन से बात करने पर पता चला कि बीती रात अंगूरी बैराज से 1500 क्यूबिक पानी छोड़ गया था। जिसे अभी 75 पर कर दिया गया है। लेकिन, पीछे के क्षेत्र में बरसात निरंतर हो रही है इसलिए रात को और पानी छोड़े जाने की संभावना है। वर्तमान में भांडेर क्षेत्र का उत्तर प्रदेश के मौठ सहित कई ग्रामों से संपर्क कट गया है। कई ग्रामों के रास्तों पर पूरी तरह से जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:
MP Flood News: भारी बारिश के चलते एमपी में बाढ़ के हालात, CM ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग